UP: शादी समारोह से जुड़े कारीगरों को पुलिस नहीं करेगी परेशानी, गृह सचिव को निर्देश

UP: आगरा: आगरा में शनिवार को आयोजित यूपी पॉवर टॉक कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने वेडिंग इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को बड़ी राहत दी। उन्होंने कहा कि शादी समारोहों में काम करने वाले बैंड वाले, हलवाई, टेंट-डेकोरेशन और अन्य कारीगरों को देर रात घर लौटते समय पुलिस परेशान नहीं करेगी। इस संबंध में गृह सचिव को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि वेडिंग इंडस्ट्री से जुड़े सामान पर जीएसटी घटाने की मांग की गई है और इसके लिए जल्द ही एक प्रस्ताव जीएसटी काउंसिल को भेजा जाएगा, जिसकी वे स्वयं पैरवी करेंगे।
UP: संजय प्लेस स्थित एक होटल में हुए इस सम्मेलन का आयोजन लघु उद्योग भारती, एमएसएमई, चैंबर ऑफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और ब्रज डेवलपमेंट फाउंडेशन के सहयोग से किया गया। इसमें पर्यटन और वेडिंग इंडस्ट्री की संभावनाओं पर चर्चा हुई। UP: टूरिज्म गिल्ड अध्यक्ष अमूल्य कक्कड़ ने कहा कि शादियों का आयोजन होटलों में तेजी से बढ़ रहा है, जिससे नाइट कल्चर को बढ़ावा मिलेगा। वहीं, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष विजय गुप्ता ने टीटीजेड क्षेत्र की बंदिशें खत्म करने की मांग उठाई।