UP News : यातायात पुलिस अब लोगों से नहीं कर सकेगी बदसलूकी, DGP ने जारी किए ये निर्देश

UP News : लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पुलिस व्यवस्था को और अधिक जन-उन्मुखी और आधुनिक बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। पुलिस महानिदेशक (DGP) ने यातायात पुलिस के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिसमें सड़कों पर यात्रियों के साथ सहयोगात्मक और सम्मानजनक व्यवहार करने का आदेश दिया गया है। इस कदम का उद्देश्य यातायात पुलिस की कार्यशैली में सुधार लाना और आम लोगों के प्रति उनके रवैये को बेहतर करना है।
UP News : अपर पुलिस महानिदेशक (यातायात एवं सड़क सुरक्षा) ने बताया कि प्रत्येक चौराहे पर 4 से 5 यातायात पुलिसकर्मियों की तैनाती होती है, जिनका मुख्य दायित्व यातायात को सुचारू रूप से संचालित करना है। इसके बावजूद, यह देखा गया है कि कुछ यातायात पुलिसकर्मी बाहरी जिलों से आने वाली गाड़ियों को रोककर उनके साथ अनुचित व्यवहार करते हैं और कई बार धमकी देने की घटनाएं भी सामने आती हैं।
UP News : नए आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यातायात पुलिस को मोटर वाहन अधिनियम के तहत ही कार्रवाई करनी होगी। पुलिसकर्मियों द्वारा कैमरों को नजरअंदाज कर यात्रियों के साथ अभद्रता करने की शिकायतों को गंभीरता से लिया गया है। DGP ने सभी पुलिस कमिश्नरेट्स को यातायात व्यवस्था को और अधिक सुगम और जनता के लिए सहज बनाने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इस आदेश से यातायात पुलिस के व्यवहार में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद की जा रही है।