UP News : ऑपरेशन सवेरे के तहत बुढ़ाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 करोड़ की स्मैक बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

UP News : मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ ऑपरेशन सवेरे के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.5 किलोग्राम अवैध स्मैक बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये आंकी गई है। बुढ़ाना पुलिस ने इस मामले में 5,000 रुपये के इनामी बदमाश राहत उर्फ कासिम और अरशद को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार ने प्रेस वार्ता में इस कार्रवाई का खुलासा किया।
UP News : हाईटेक तस्करी का खुलासा
पुलिस ने बुढ़ाना क्षेत्र में गश्त और संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी के दौरान यह कार्रवाई की। छापेमारी में 1.5 किलोग्राम स्मैक के साथ-साथ दो कांटे, थैले और 60 जिपर पाउच भी बरामद किए गए। जांच में पता चला कि आरोपी राहत उर्फ कासिम और अरशद मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर और हरियाणा में स्मैक की तस्करी करते थे। दोनों पर नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत लगभग आधा दर्जन मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
UP News : ऑपरेशन सवेरे की सफलता
एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि ऑपरेशन सवेरे के तहत नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है। इस कार्रवाई में बुढ़ाना पुलिस ने नशा तस्करों के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। उन्होंने कहा कि बरामद स्मैक की मात्रा और उसकी कीमत इस बात का संकेत है कि यह नेटवर्क बड़े पैमाने पर सक्रिय था। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य संदिग्धों की तलाश में जुट गई है।
UP News : तस्करों पर कसेगा शिकंजा
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, और उनके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि यह तस्कर न केवल स्थानीय स्तर पर, बल्कि अंतरराज्यीय स्तर पर भी नशे की सप्लाई में शामिल थे। इस कार्रवाई से नशे के सौदागरों में हड़कंप मच गया है।