UP News : इलाज की चिंता न करें, सरकार करेगी हर मदद, CM योगी के जनता दर्शन में पीड़ितों की सुनी फरियाद

UP News : लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ में ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें प्रदेश भर से आए 50 से अधिक फरियादियों ने अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखीं। सीएम योगी ने हर पीड़ित की बात ध्यान से सुनी और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के इलाज के लिए विशेष निर्देश जारी किए।
UP News : रायबरेली के मरीज को मेडिकल कॉलेज में भर्ती का निर्देश
‘जनता दर्शन’ में रायबरेली के खीरो थाना क्षेत्र के बरवलिया गांव से आए एक युवक ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके पिता किडनी, हृदय और मूत्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित हैं। निजी अस्पताल में इलाज के कारण उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। इस पर सीएम योगी ने तत्काल उनके पिता को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने और अस्पताल से इलाज का अनुमानित खर्च (एस्टीमेट) मंगवाने के निर्देश दिए।
UP News : इलाज के लिए आर्थिक सहायता का भरोसा
कार्यक्रम में कई फरियादियों ने इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग की। मुख्यमंत्री ने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा, “सरकार पिछले आठ वर्षों से हर जरूरतमंद को इलाज के लिए आर्थिक मदद उपलब्ध करा रही है। आप अस्पताल से खर्च का अनुमान बनवाकर भेजें, इलाज का खर्च सरकार उठाएगी।” उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि जरूरतमंद मरीजों को समय पर सहायता मिले।
UP News : बच्चों से दिखाया अपनत्व
‘जनता दर्शन’ में कई फरियादी अपने बच्चों के साथ पहुंचे। मुख्यमंत्री ने बच्चों को दुलार करते हुए उनके सिर पर हाथ फेरा और उन्हें चॉकलेट व टॉफी देकर अपनत्व का अहसास कराया। इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ आत्मीयता से बातचीत भी की।
UP News : कोई पंजीकरण नहीं, सीधा समाधान
‘जनता दर्शन’ में भाग लेने के लिए किसी विशेष पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है। कोई भी नागरिक अपनी शिकायत लेकर सीधे मुख्यमंत्री या अन्य अधिकारियों से मिल सकता है। हालांकि, यह सलाह दी गई है कि लोग अपनी समस्याओं को पहले से जनसुनवाई पोर्टल (https://jansunwai.up.nic.in) पर दर्ज करें, ताकि उनकी शिकायत को रिकॉर्ड में लिया जा सके और प्राथमिकता के आधार पर समाधान हो। जनता दर्शन के समय और स्थान में बदलाव संभव है, इसलिए नागरिकों को उत्तर प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट या जनसुनवाई पोर्टल पर नवीनतम जानकारी जांचने की सलाह दी जाती है।