Create your Account
चाय पीने गए दो युवकों पर हथियारों से हमला, गांजा कनेक्शन को लेकर जांच कर रही पुलिस...
MP Crime : भोपाल। राजधानी भोपाल के तलैया क्षेत्र में दिवाली की रात्रि 6 लोगों ने हथियारों से लैस होकर दो दोस्तों पर प्राणघातक हमला बोल दिया। हमले में दोनों दोस्त बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां आमिर पाशा की हालत बहुत नाजुक बताई जा रही हैं। अस्पताल की सूचना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों राउंड अप किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अशोका गार्डन के रहने वाले परवेज उर्फ सलमान और आमिर पाशा रात्रि के 3 बजे तलैया क्षेत्र के इतवारा में चाय पीने पहुंचे थे।
MP Crime : यहां पुलिस चौकी के पीछे खड़े थे, तभी वहां मौजूद सोम कुचबंदिया और तिलक ने उनसे वहां खड़े होने का कारण पूछा। दोनों ने वैसे ही खड़े होने की बात कही, इस बात पर सोम और तिलक ने उनसे बहस शुरू की। बात हाथापाई तक पहुंच गई। तभी आरोपियों ने दोनों युवकों पर तलवार और छुरी से हमला कर दिया। उनके अन्य साथी कुनाल और शिवा कुचबंदिया सहित अन्य ने भी दोनों युवकों पर हथियारों से हमला किया। इस हमले में परवेज और आमिर को बेहद गंभीर चोट आई हैं। आमिर की हालत नाजुक बनी हुई है। उसके सिर, पेट और सीने सहित हाथ में गंभीर घाव हैं।
MP Crime : उसका इलाज मालीपुरा के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। दूसरी और सूत्रो से पता चला है कि दोनों फरियादी युवक गांजा खरीदने की नियत से इतवारा क्षेत्र में पहुंचे थे। वहां शिवा कुचबंदिया से उन्होंने गांजा खरीदा और पैसे दे दिए लेकिन पैसा लेने के बाद शिव ने उन्हें गंजा नहीं दिया इस बात को लेकर विवाद हो गया। टीआई तलैया चतुर्भुज राठौर ने बताया कि फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को राउंडअप किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। गिरफ्त में आए आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकार्ड भी थाने में दर्ज है।
Related Posts
More News:
- 1. Movie Bhoot Bangla : अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी 14 साल बाद ‘भूत बंगला’ में, फिल्म की रिलीज डेट भी आई सामने...
- 2. CG News : बिजली विभाग के यार्ड में लगी भीषण आग, 40 से ज्यादा ट्रांसफार्मर जलकर खाक...
- 3. सड़क दुर्घटना में प्रोबेशनरी आईपीएस की मौत,आज से ही संभालने वाले थे डिप्टी एसपी का पद, रीवा में रहता है परिवार
- 4. घरघोड़ा में उस्मान बेग के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने दिखाया दम, प्रादेशिक मुद्दों पर सौंपा ज्ञापन...
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.