चाय पीने गए दो युवकों पर हथियारों से हमला, गांजा कनेक्शन को लेकर जांच कर रही पुलिस...
MP Crime : भोपाल। राजधानी भोपाल के तलैया क्षेत्र में दिवाली की रात्रि 6 लोगों ने हथियारों से लैस होकर दो दोस्तों पर प्राणघातक हमला बोल दिया। हमले में दोनों दोस्त बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां आमिर पाशा की हालत बहुत नाजुक बताई जा रही हैं। अस्पताल की सूचना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों राउंड अप किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अशोका गार्डन के रहने वाले परवेज उर्फ सलमान और आमिर पाशा रात्रि के 3 बजे तलैया क्षेत्र के इतवारा में चाय पीने पहुंचे थे।
MP Crime : यहां पुलिस चौकी के पीछे खड़े थे, तभी वहां मौजूद सोम कुचबंदिया और तिलक ने उनसे वहां खड़े होने का कारण पूछा। दोनों ने वैसे ही खड़े होने की बात कही, इस बात पर सोम और तिलक ने उनसे बहस शुरू की। बात हाथापाई तक पहुंच गई। तभी आरोपियों ने दोनों युवकों पर तलवार और छुरी से हमला कर दिया। उनके अन्य साथी कुनाल और शिवा कुचबंदिया सहित अन्य ने भी दोनों युवकों पर हथियारों से हमला किया। इस हमले में परवेज और आमिर को बेहद गंभीर चोट आई हैं। आमिर की हालत नाजुक बनी हुई है। उसके सिर, पेट और सीने सहित हाथ में गंभीर घाव हैं।
MP Crime : उसका इलाज मालीपुरा के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। दूसरी और सूत्रो से पता चला है कि दोनों फरियादी युवक गांजा खरीदने की नियत से इतवारा क्षेत्र में पहुंचे थे। वहां शिवा कुचबंदिया से उन्होंने गांजा खरीदा और पैसे दे दिए लेकिन पैसा लेने के बाद शिव ने उन्हें गंजा नहीं दिया इस बात को लेकर विवाद हो गया। टीआई तलैया चतुर्भुज राठौर ने बताया कि फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को राउंडअप किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। गिरफ्त में आए आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकार्ड भी थाने में दर्ज है।

