टैक्स फ्री हुई द साबरमती रिपोर्ट, सीएम बोले- दूध का दूध,पानी का पानी होना चाहिए,फिल्म देखने भी जाएंगे
MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने मंगलवार को बड़ा फैसला लेते हुए गोधरा कांड पर बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को टैक्स फ्री कर दिया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने फिल्मों को टैक्स फ्री करने का ऐलान करने के बाद कहा कि फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को एमपी के सभी विधायक और सांसद देखने जाएंगे। दरअसल भोपाल में AUAP की ओर से आयोजित सेमिनार में शामिल होने पहुंचे सीएम ने फिल्म को टैक्स फ्री करने का एलान किया।
MP News : गौरतलब है कि धीरज सरना द्वारा निर्देशित और विक्रांत मैसी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म द साबरमती रिपोर्ट ने अपने शुरुआती वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। 2002 में गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने की दुखद घटना पर आधारित इस फिल्म में रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना भी हैं। फिल्म को टैक्स फ्री करने के बाद उसकी सराहना करते हुए सीएम यादव ने कहा कि इतिहास के एक काले अध्याय को समझने का माध्यम यह फिल्म।
MP News : उन्होंने कहा, "यह फिल्म सच्चाई को उजागर करती है। राजनीति अपनी जगह है, लेकिन वोटों की राजनीति के लिए इतना गंदा खेल खेलना बेहद शर्मनाक था। CM यादव ने तत्कालीन मुख्यमंत्री और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने बेहद कुशलता और धैर्य से इस कठिन समय में गुजरात और देश की इज्जत बचाई थी। उन्होंने कहा कि दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए।

