Sunita Williams : सुनीता विलियम्स को पीएम मोदी का भावुक पत्र, आप हमारे दिलों के करीब हैं, भारत में स्वागत है...

- Rohit banchhor
- 18 Mar, 2025
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने इस पत्र को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए इसे भारत की बेटी के प्रति पीएम के स्नेह और चिंता का प्रतीक बताया।
Sunita Williams : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नासा की भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को एक भावुक पत्र लिखकर उनकी उपलब्धियों पर गर्व जताया और उन्हें भारत आने का न्योता दिया। यह पत्र तब सामने आया जब सुनीता विलियम्स 9 महीने से अधिक समय तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर रहने के बाद धरती पर लौट रही हैं। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने इस पत्र को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए इसे भारत की बेटी के प्रति पीएम के स्नेह और चिंता का प्रतीक बताया।
Sunita Williams : हजारों मील दूर, फिर भी दिल के करीब-
पीएम मोदी ने अपने पत्र में लिखा, भले ही आप हजारों मील दूर हों, लेकिन आप हमारे दिलों के बहुत करीब हैं। 1.4 अरब भारतीय आपकी उपलब्धियों पर गर्व करते हैं। हाल के घटनाक्रमों ने आपकी प्रेरणादायक दृढ़ता को फिर से साबित किया है। उन्होंने आगे कहा, पूरी दुनिया आपकी सुरक्षित वापसी का इंतजार कर रही है, और भारत के लोग आपकी सेहत व मिशन की सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
Sunita Williams : माइक मैसिमिनो से बातचीत और अमेरिकी नेताओं से चर्चा-
प्रधानमंत्री ने पत्र में एक निजी अनुभव साझा करते हुए लिखा, हाल ही में एक कार्यक्रम में मेरी मुलाकात प्रसिद्ध अंतरिक्ष यात्री माइक मैसिमिनो से हुई। बातचीत में आपका जिक्र हुआ और हमने चर्चा की कि हमें आपके कार्यों पर कितना गर्व है। इसके बाद मैं खुद को आपको पत्र लिखने से रोक नहीं पाया। उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिका की अपनी यात्राओं के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडन से मुलाकात में उन्होंने सुनीता की कुशलता के बारे में पूछा था।
Sunita Williams : परिवार को शुभकामनाएं और भारत का निमंत्रण-
पीएम ने सुनीता के परिवार को भी याद किया। उन्होंने लिखा, आपकी मां बोनी पंड्या निश्चित रूप से आपकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रही होंगी। मुझे विश्वास है कि स्वर्गीय दीपकभाई (सुनीता के पिता) की शुभकामनाएं आपके साथ हैं। 2016 में अमेरिका में आपसे और दीपकभाई से मिलने की यादें मेरे लिए आज भी खास हैं। इसके साथ ही, उन्होंने सुनीता को भारत आने का न्योता देते हुए कहा, आपकी वापसी के बाद हम भारत में आपका स्वागत करने को उत्सुक हैं। यह भारत के लिए गर्व की बात होगी कि वह अपनी एक प्रतिष्ठित बेटी की मेजबानी करे।
Sunita Williams : सुनीता की उपलब्धि पर गर्व-
जितेंद्र सिंह
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, सुनीता विलियम्स ने 600 दिनों से अधिक समय अंतरिक्ष में बिताकर एक रिकॉर्ड बनाया और पूरी दुनिया को गौरवान्वित किया। हम उनकी सुरक्षित वापसी की प्रार्थना करते हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि सुनीता का भारत, खासकर गुजरात से गहरा नाता है। संयोग से, जिस दिन पीएम ने संसद में महाकुंभ पर बयान दिया, उसी दिन सुनीता ने भी कुंभ के लिए शुभकामनाएं दीं, जो उनके और भारत के बीच भावनात्मक जुड़ाव को दर्शाता है।