Stock Market: शेयर बाजार में मामूली बढ़त, सेंसेक्स 83.73 अंक चढ़ा और निफ्टी में हल्की तेजी
Stock Market: मुंबई: घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को मामूली बढ़त के साथ खुले। बीएसई सेंसेक्स 83.73 अंक चढ़कर 81,609.87 अंक पर पहुंचा, जबकि एनएसई निफ्टी 12 अंक की बढ़त के साथ 24,604.45 अंक पर कारोबार कर रहा था। हालांकि, भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे गिरकर 84.85 पर पहुंच गया।
Stock Market: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव की शुरुआत सेंसेक्स और निफ्टी में शुरुआती कारोबार में हल्की तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स में 83.73 अंक की बढ़त आई, वहीं एनएसई निफ्टी 12 अंक ऊपर पहुंचा। सेंसेक्स की 30 सूचीबद्ध कंपनियों में से टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त रही। वहीं, टाटा मोटर्स, टाइटन, लार्सन एंड टुब्रो और एशियन पेंट्स के शेयर नुकसान में रहे।
Stock Market: एफआईआई का बिकवाली रुझान शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बिकवाली के पक्ष में थे। उन्होंने शुद्ध रूप से 1,012.24 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस प्रकार, घरेलू बाजार में हल्की उठापटक देखने को मिली, जबकि रुपये की गिरावट ने निवेशकों के बीच सतर्कता बढ़ाई है।