Stock Market: शेयर बाजार में बिकवाली हावी, सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद

Stock Market: मुंबई/नई दिल्ली: गुरुवार को वैश्विक शेयर बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिली। इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल), और एचडीएफसी बैंक जैसे प्रमुख शेयरों में हुई बड़ी बिकवाली के कारण भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट आई। इस बिकवाली के दबाव के कारण प्रमुख सूचकांकों, सेंसेक्स और निफ्टी, में शुरुआती बढ़त के बाद भारी गिरावट आई।
Stock Market: बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1,190.34 अंक (1.48 प्रतिशत) गिरकर 79,043.74 अंक पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में यह सूचकांक 1,315.16 अंक (1.63 प्रतिशत) गिरकर 78,918.92 अंक तक चला गया था। वहीं, एनएसई का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी 360.75 अंक (1.49 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 23,914.15 अंक पर आ गया।
Stock Market: यह गिरावट वैश्विक बाजारों में भी मिले-जुले संकेतों के बीच हुई, जहां अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में हल्की उठापटक रही, जबकि एशियाई बाजारों में नकारात्मक दबाव देखने को मिला। भारतीय निवेशक भी बढ़ती अनिश्चितता के चलते जोखिम से बचने के लिए बिकवाली करने को मजबूर हुए।