Create your Account
SRH vs PBKS IPL 2025 : श्रेयस की आंधी, स्टोइनिस का तूफान और शमी की पिटाई, पंजाब ने ठोके 245 रन


SRH vs PBKS IPL 2025: हैदराबाद। आईपीएल 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 245 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। पंजाब की पारी की शुरुआत से ही तूफानी रही। ओपनर प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने पारी को विस्फोटक अंदाज़ में शुरू किया। मोहम्मद शमी के पहले ओवर में ही प्रभसिमरन ने 3 चौके जड़े और ओवर से 14 रन निकले। अगले ओवर में कप्तान कमिंस की भी जमकर धुनाई हुई और उस ओवर से 16 रन आए।
SRH vs PBKS IPL 2025: तीसरे ओवर में शमी की बुरी तरह पिटाई हुई, जब प्रियांश ने लगातार दो छक्के और एक चौका जमाया, फिर ओवर की आखिरी गेंद पर प्रभसिमरन ने एक और छक्का मारा। इस ओवर में कुल 23 रन आए और सिर्फ 3 ओवर में पंजाब ने 50 रन पूरे कर लिए। चौथे ओवर में प्रियांश आर्या (13 गेंदों में 36 रन) आउट हुए लेकिन तब तक उन्होंने अपने काम का असर दिखा दिया था।
SRH vs PBKS IPL 2025: प्रभसिमरन ने भी तेज़ पारी खेलते हुए 42 रन बनाए लेकिन उन्हें एहसान मलिंगा ने आउट कर दिया। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला और सिर्फ 22 गेंदों में अर्धशतक जमाकर टीम को 150 के पार पहुंचा दिया। हालांकि 18वें ओवर में वह 82 रन (36 गेंद) की तूफानी पारी खेलकर आउट हो गए।
SRH vs PBKS IPL 2025: मैच का सबसे बड़ा पल आया अंतिम ओवर में, जब मार्कस स्टोइनिस ने मोहम्मद शमी की लगातार चार गेंदों पर चार छक्के उड़ा दिए। इस ओवर से कुल 27 रन निकले और शमी ने 4 ओवर में 75 रन देकर जोफ्रा आर्चर के सबसे खराब गेंदबाजी रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। मैच में हर्षल पटेल ने अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए 3 अहम विकेट लिए – शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल और श्रेयस अय्यर। लेकिन पंजाब की बल्लेबाज़ी इतनी दमदार थी कि कोई भी गेंदबाज़ उसे रोक नहीं सका। पंजाब ने पावरप्ले में ही 89 रन बना दिए थे, जो इस सीजन का अब तक का सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर रहा। 6 ओवर में टीम ने 6 छक्के और 9 चौके लगाए। बल्लेबाजों की आक्रामकता ने हैदराबाद की गेंदबाजी को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।
SRH vs PBKS IPL 2025: प्लेइंग इलेवन:
SRH – पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश रेड्डी, हेनरिख क्लासन, अनिकेत वर्मा, जीशान अंसारी, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी और ईशान मलिंगा।
PBKS – श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, मार्कस स्टोइनिस, नेहाल वढ़ेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को यानसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और लॉकी फर्ग्युसन।
Related Posts
More News:
- 1. Yashasvi Jaiswal: बीच आईपीएल में यशस्वी जायसवाल ने छोड़ा अपनी टीम का साथ, अब इस टीम के लिए खेलते आएंगे नजर
- 2. Mahakaal Darshan: उज्जैन के राजा बाबा महाकालेश्वर के दर्शन से करें आपने दिन की शुरुआत, देखें लाइव
- 3. Waqf Amendment Act 2025: वक्फ एक्ट के प्रमुख प्रावधानों पर सुप्रीम कोर्ट में आज दूसरे दिन होगी सुनवाई,अंतरिम आदेश पारित कर सकती है पीठ
- 4. Sex racket: सिटी सेंटर के होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट,दिल्ली से होता था सौदा, एजेंट करता था ग्राहकों को सप्लाई
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.