फार्म हाउस में बंधक बनाकर 15 साल की छात्रा से दुष्कर्म, मुंहबोला चाचा गिरफ्तार
भोपाल: ईटखड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 साल की स्कूली छात्रा को एक फार्म हाउस में बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी किशोरी के पड़ोस में रहता है और पीड़िता उसे चाचा कहकर बुलाती थी। घटना के 8 दिन बाद पीड़िता अपने माता-पिता के साथ थाने पहुंचे और प्रकरण दर्ज कराया। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने ईटखेड़ी थाने पहुंचकर हंगामा किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक ईटखेड़ी के एक गांव में रहने वाली 15 साल की किशोरी दसवीं कक्षा की छात्रा है। विगत 28 अगस्त की सुबह 8 बजे वह अपने गांव से मारुति वेन से अपने स्कूल गई थी। स्कूल के सामने इरफान खान का फार्म हाउस है। इरफान पड़ोस में रहता है और किशोरी से बचपन से परिचित है। किशोरी उसे इरफान चाचा कहकर बुलातीथी। किशोरी ने बताया कि सुबह साढ़े दस बजे से 11 बजे के बीच लंच टाइम में वह स्कूल परिसर में खेल रही थी। तभी इरफान चाचा ने स्कूल के पास आकर कहा कि तुम्हारी मां ने मेरे फार्म हाउस के कमरे में कुछ सामान रखा है। आकर ले लो। छात्रा सामान लेने फार्म हाउस के कमरे में चली गई।
उसके कमरे में जाते ही इरफान ने कमरे का दरवाजा भीतर से बंद कर लिया और कहने लगे कि मैं तुमसे प्यार करता हूं। इतना कहने के बाद आरोपी ने किशोरी से जबरन दुष्कर्म किया। घटना के बाद पीड़ित किशोरी वेन में सवार होकर घर आ गई थी। उसने उस समय यह बात अपने परिजनों को नहीं बताई थी। गुरुवार पांच सितंबर को तबियत खराब होने पर पीड़िता ने अपने माता-पिता को सारा घटनाक्रम बता दिया। माता-पिता उसे थाने लेकर आए और आरोपी इरफान खान के खिलाफ बंधक बनाकर बलात्कार करने व पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज करा दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।