Raipur Crime: महिला कर्मचारी ने बॉटल में पेट्रोल देने से किया इनकार... आरोपी ने की पिटाई, CCTV फुटेज वायरल होने पर एक्शन में पुलिस

Raipur Crime: रायपुर। राजधानी के पिरदा स्थित HP पेट्रोल पंप पर एक महिला कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि बॉटल में पेट्रोल देने से मना करने पर एक युवक ने महिला कर्मचारी से मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
Raipur Crime: घटना का CCTV में कैद हो गया है, वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी कैसे महिला पर हमला कर रहा हैं। पुलिस ने फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। हमले के बाद पेट्रोल पंप के अन्य कर्मचारियों ने घायल महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
Raipur Crime: पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान लल्ला बांधे के रूप में हुई है, जो वारदात के बाद मौके से फरार हो गया। विधानसभा थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।