Breaking News
:

Raipur City News : विचार फॉर विकसित छत्तीसगढ़, CM विष्णुदेव साय ने युवाओं संग किया आत्मीय संवाद, बोले- 2026 तक नक्सलमुक्त होगा प्रदेश

Raipur City News

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य के उज्ज्वल भविष्य और समृद्धि के लिए अपनी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को भी साझा किया।

Raipur City News : रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नवा रायपुर में आयोजित ‘विचार फॉर विकसित छत्तीसगढ़’ कार्यक्रम में युवाओं के साथ दिल खोलकर बात की। इस मौके पर उन्होंने छत्तीसगढ़ के विकास में युवाओं की अहम भूमिका पर जोर देते हुए उनकी समस्याओं को सुना और सुझावों का स्वागत किया। एएनआई द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य के उज्ज्वल भविष्य और समृद्धि के लिए अपनी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को भी साझा किया।


Raipur City News : युवाओं को सशक्त बनाने का संकल्प-
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है। स्किल डेवलपमेंट, स्टार्टअप्स को बढ़ावा और उद्योगों से जुड़ाव जैसे कदमों के जरिए युवाओं को सशक्त किया जा रहा है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें और छत्तीसगढ़ के समग्र विकास में अपनी जिम्मेदारी निभाएं।


Raipur City News : नक्सलवाद का अंत, विकास की नई उड़ान-
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि नक्सलवाद अब छत्तीसगढ़ में अपनी अंतिम सांसें ले रहा है। उन्होंने कहा, “मार्च 2026 तक नक्सलवाद का समूल नाश हो जाएगा। हमारा प्रदेश शांति, सुरक्षा और समृद्धि के नए युग में प्रवेश करेगा।” उन्होंने छत्तीसगढ़ को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने का भरोसा जताया।


Raipur City News : मोदी की गारंटी को पूरा करने की दिशा में कदम-
सीएम साय ने कहा कि उनकी सरकार ने ‘मोदी की गारंटी’ को पूरा करने के लिए तेजी से काम शुरू किया है। पहले कैबिनेट में ही 18 लाख गरीब परिवारों के लिए आवास की मंजूरी, महतारी वंदन योजना के तहत माताओं-बहनों को प्रतिमाह 1000 रुपये की आर्थिक सहायता, और पीएससी परीक्षाओं में अनियमितताओं की सीबीआई जांच जैसे बड़े फैसले लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकांश गारंटियां पूरी हो चुकी हैं और बाकी पर तेजी से काम चल रहा है।


Raipur City News : नई औद्योगिक नीति से निवेश और रोजगार-
मुख्यमंत्री ने नई औद्योगिक नीति की सफलता का जिक्र करते हुए बताया कि इसके लागू होने के बाद से सरकार को करोड़ों रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इस नीति का उद्देश्य न केवल निवेश आकर्षित करना है, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करना भी है। उन्होंने कहा कि ‘विकसित छत्तीसगढ़’ का विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया गया है, जो विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।


Raipur City News : पॉडकास्ट में खुलकर बोले सीएम-
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने एएनआई की संपादक स्मिता प्रकाश के साथ एक पॉडकास्ट में अपने निजी, राजनीतिक और मुख्यमंत्री के रूप में अब तक के सफर पर खुलकर बात की। उन्होंने अपने अनुभव और सरकार की उपलब्धियों को साझा करते हुए छत्तीसगढ़ के लोगों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, सचिव राहुल भगत, मीडिया सलाहकार पंकज झा सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us