Raipur City News : नवा रायपुर में ई-ऑटो सेवा की शुरुआत, सीएम विष्णुदेव साय ने लखपति दीदी योजना से 40 महिलाओं को दी आत्मनिर्भरता की सौगात...

- Rohit banchhor
- 11 Apr, 2025
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन “बिहान” के सहयोग से शुरू इस सेवा का संचालन महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा किया जाएगा।
Raipur City News : रायपुर। नवा रायपुर में आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पर्यावरण अनुकूल “ई-ऑटो सेवा” का भव्य शुभारंभ किया, जो छत्तीसगढ़ में महिला सशक्तिकरण और हरित परिवहन की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण और छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन “बिहान” के सहयोग से शुरू इस सेवा का संचालन महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा किया जाएगा।
Raipur City News : मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर कहा, “यह सिर्फ एक परिवहन सेवा नहीं, बल्कि हमारी बहनों और बेटियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का एक मजबूत संकल्प है।” उन्होंने जोड़ा कि यह पहल लखपति दीदी योजना के तहत महिलाओं के लिए स्वावलंबन का नया रास्ता खोलेगी। इस सेवा में तीन क्लस्टरों के 15 ग्राम संगठनों की 40 महिलाएं शामिल हैं, जो 130 किलोमीटर के दायरे में आवासीय क्षेत्रों, कार्यालयों, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और जंगल सफारी जैसे प्रमुख स्थानों को जोड़ेंगी।
Raipur City News : यह पहल न केवल महिलाओं की मासिक आय बढ़ाएगी, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर समाज में एक नई मिसाल कायम करेगी। यह ई-ऑटो सेवा नवा रायपुर के निवासियों के लिए किफायती, सुविधाजनक और प्रदूषण मुक्त परिवहन का विकल्प लाएगी, जो भविष्य में स्थानीय परिवहन का मॉडल बनने की क्षमता रखती है। कार्यक्रम में आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओ.पी. चौधरी, विधायक गुरु खुशवंत साहेब, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, उद्योग विभाग के सचिव रजत कुमार, एनआरडीए के सीईओ सौरभ कुमार सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।