Create your Account
Raipur City News : मेकाहारा के डॉक्टरों ने रचा इतिहास, निकाला 5 किलो का ट्यूमर जो हार्ट और फेफड़ों से चिपका था, स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई...


- Rohit banchhor
- 24 Dec, 2024
महिला मरीज को सांस लेने में तकलीफ के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Raipur City News : रायपुर। डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय के हार्ट, चेस्ट एवं वैस्कुलर सर्जरी विभाग ने एक बड़ी चिकित्सा सफलता हासिल की है। अस्पताल की सर्जन टीम ने 52 वर्षीय महिला के फेफड़े और हार्ट से चिपके लगभग 5 किलोग्राम वजनी मेडिस्टाइनल ट्यूमर को सफलतापूर्वक निकालकर एक ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त की है। यह सर्जरी इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जाती है क्योंकि इस कैंसरस ट्यूमर को सावधानीपूर्वक बाहर नहीं निकाला गया होता तो फेफड़े और हार्ट जैसे महत्वपूर्ण अंगों को गंभीर नुकसान हो सकता था। महिला मरीज को सांस लेने में तकलीफ के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Raipur City News : जांचों से यह सामने आया कि मरीज के छाती के अंदर और हार्ट से जुड़ा हुआ एक बड़ा ट्यूमर था। यह ट्यूमर इतना विशाल था कि हार्ट को दबाकर दूसरे हिस्से में शिफ्ट हो गया था और फेफड़े की नली भी दब गई थी। मरीज की हालत गंभीर थी, और अन्य अस्पतालों ने ऑपरेशन करने से मना कर दिया था। अंबेडकर अस्पताल के कैंसर सर्जन डॉ. आशुतोष गुप्ता और हार्ट सर्जन डॉ. कृष्णकांत साहू की विशेषज्ञ टीम ने मिलकर यह जटिल सर्जरी की। ऑपरेशन के दौरान हार्ट लंग मशीन को भी तैयार रखा गया था ताकि अगर किसी कारणवश हार्ट या पल्मोनरी आर्टरी में चोट लगती तो मशीन से सपोर्ट मिल सके।
Raipur City News : सर्जरी के बाद बायोप्सी रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई कि यह ट्यूमर 'सार्कोमा' था, जो एक प्रकार का खतरनाक और मैलिग्नेंट (कैंसरस) ट्यूमर है। सर्जरी सफल रही और महिला मरीज अब स्वास्थ्य लाभ ले रही है। इलाज के बाद महिला को कीमोथेरेपी के लिए कैंसर विभाग भेजा गया है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस जटिल सर्जरी की सफलता पर अंबेडकर अस्पताल के सर्जन टीम को बधाई दी है। उन्होंने अस्पताल के प्रबंधन से कहा कि जल्द ही ओपन हार्ट सर्जरी और कोरोनरी बायपास सर्जरी की सुविधा भी जनता के लिए उपलब्ध कराई जाएगी
Related Posts
More News:
- 1. CG Politics: नेता प्रतिपक्ष डाॅ.चरणदास का आया गुस्सा, मेयर प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के दौरान सत्ता पक्ष पर भड़के..देखें वीडियो क्या कहा, कोरबा में गरमाया चुनावी माहौल
- 2. Makhana Khane K Fayde : सुपरफूड मखाना की ग्लोबल डिमांड, बजट 2025 में बना चर्चा का केंद्र, जानिए इसके जबरदस्त फायदे...
- 3. Amazon Alexa में करने जा रहा बड़ा बदलाव, जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से होगा लैस
- 4. Newsplus 21 कैप्सूल न्यूज के इवनिंग बुलेटिन पर देखें छत्तीसगढ़ की टॉप 10 खबरें 09 फरवरी
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.