Raipur City News : अमित शाह दंतेवाड़ा दौरे के बाद लौटे रायपुर, गृह विभाग की बैठक में नक्सल उन्मूलन पर होगी चर्चा...

- Rohit banchhor
- 05 Apr, 2025
आंतरिक सुरक्षा के हालात और हालिया अभियानों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा होगी।
Raipur City News : रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दंतेवाड़ा में आयोजित बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद रायपुर वापस लौट आए हैं। आज देर रात वे गृह विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में नक्सल उन्मूलन की रणनीति, आंतरिक सुरक्षा के हालात और हालिया अभियानों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा होगी।
जो बस्तर-सुकमा क्षेत्र कभी लाल आतंक (नक्सलवाद) का गढ़ था, जहाँ लोग भय के कारण घरों से नहीं निकलते थे, आज वहाँ की डोंडरा पंचायत में भयमुक्त होकर फोन चलाते बच्चों को देख मन आनंदित है।
— Amit Shah (@AmitShah) April 5, 2025
विकास और विश्वास को दर्शाती यह तस्वीर आपसे साझा कर रहा हूँ। pic.twitter.com/GQZTl5QzXu
Raipur City News : शाह ने आज सुबह दंतेवाड़ा का दौरा किया था, जहां उन्होंने बस्तर पंडुम समारोह में भाग लिया और उपस्थित लोगों को संबोधित किया। इसके बाद वे नक्सल प्रभावित इलाके में जवानों से मिलने कैंप गए। अपने अनुभव को साझा करते हुए शाह ने ट्वीट किया, बस्तर-सुकमा का वह क्षेत्र, जो कभी नक्सलवाद का केंद्र था, वहां डोंडरा पंचायत में सोलर पैनल पर लेटकर मोबाइल चलाते बच्चों को देखकर मन खुश हुआ। यह तस्वीर विकास और भरोसे की कहानी कहती है, जिसे मैं आपसे साझा कर रहा हूं।