Raipur City Crime : राजधानी में दिनदहाड़े हुए दो बड़े अपराध, युवक पर चाकू से हमला, महिला को बंधक बनाकर लाखों लूट...

Raipur City Crime : रायपुर। रायपुर में एक ही दिन में दो बड़े आपराधिक वारदातें सामने आई हैं। पहली घटना खमतराई थाना क्षेत्र में हुई, जहां एक युवक पर चाकू से हमला किया गया। दूसरी घटना गुढ़ियारी के गोगांव में हुई, जहां दो नकाबपोश लुटेरों ने घर में घुसकर एक महिला को बंधक बनाया और 8 लाख रुपये के गहने व नकदी लूटकर फरार हो गए।
Raipur City Crime : बता दें कि खमतराई थाना क्षेत्र के भनपुरी स्थित रामेश्वर नगर में मंगलवार सुबह करीब 9.30 बजे संजय चंद्राकर नाम का युवक अपने घर जा रहा था। इस दौरान पुरानी रंजिश के चलते आरोपी अरविंद वर्मा ने उसे रोककर गाली-गलौज शुरू कर दी। बात बढ़ते ही अरविंद ने संजय पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। संजय के कोहनी पर चाकू लगने से वह घायल हो गया और जान बचाने के लिए भागने लगा।
Raipur City Crime : इस दौरान पास के घरों से महिलाएं बाहर आईं और उन्होंने बीच-बचाव कर संजय की जान बचाई। हालांकि, आरोपी ने लगातार चाकू से वार करने की कोशिश की। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें पूरी वारदात कैद हो गई है। आरोपी अरविंद वर्मा उर्फ लल्ला भनपुरी इलाके का हिस्ट्रीशीटर है। खमतराई पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।
Raipur City Crime : महिला को बंधक बनाकर 8 लाख की लूट-
वहीं दूसरा मामला गुढ़ियारी इलाके के सुखराम नगर में सोमवार दोपहर करीब 2.30 से 3.00 बजे के आसपास हुआ। टिकेश्वरी चौहान नाम की महिला के घर लूटपाट की वारदात हुई। दो नकाबपोश बदमाश घर का दरवाजा धक्का देकर अंदर घुसे और चाकू दिखाकर महिला को धमकाया। बदमाशों ने महिला के हाथ-पैर बांध दिए और अलमारी की चाबी लेकर लॉकर से सोने-चांदी के जेवर और नकदी सहित कुल 8 लाख रुपये का माल लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद गुढ़ियारी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
Raipur City Crime : पुलिस जांच में जुटी-
दोनों घटनाओं ने रायपुर में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने दोनों मामलों की गंभीरता को देखते हुए तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है। खमतराई और गुढ़ियारी पुलिस ने आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया है।