बोर्ड एग्जाम से पहले पेपर लीक गिरोह सक्रिय, 2100 रूपए में पेपर उपलब्ध करवाने का दावा

MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश में परीक्षाओं का महाकुंभ शुरू होने से पहले ही पेपर लीक करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। सोशल नेटवर्किंग साइट टेलीग्राम पर करीब 72 चैनल बनाए गए हैं जहां पर छात्रों को पेपर खरीदने के लिए उकसाया जा रहा है। पेपर लीक करने वाले माफिया छात्रों को डरा भी रहे हैं कि अगर जल्दी पेपर नहीं खरीदा तो उसके दाम बढ़ाया जा सकते हैं। दरअसल मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं, लेकिन इससे पहले ही पेपर लीक गिरोह सक्रिय हो गया है।
MP News : टेलीग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बोर्ड एग्जाम के पेपर की एडवांस बुकिंग के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेपर लीक गैंग 2100 रुपये तक में प्रश्न पत्र बेचने का दावा कर रहा है। मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सायबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और ऐसे गिरोहों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। अधिकारियों ने छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी फर्जी दावे पर विश्वास न करें और किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस या बोर्ड प्रशासन को दें।
MP News : पेपर लीक करने वाले गिरोह अधिकतर टेलीग्राम चैनलों के जरिए छात्रों को जोड़ रहे हैं। एडमिन फर्जी प्रोफाइल बनाकर पेपर लीक के नाम पर एडवांस बुकिंग की पेशकश कर रहे हैं। साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह एक बड़ा स्कैम हो सकता है, जहां पैसे लेने के बाद छात्रों को गलत या नकली पेपर भेजा जाता है।बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षाओं को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और पेपर लीक होने की कोई संभावना नहीं है। बोर्ड ने छात्रों से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी गिरोह के झांसे में न आएं और अपनी परीक्षा की तैयारी पर ध्यान दें।