Op Sindoor: इशाक डार ने खोली ट्रंप के दावे की पोल, भारत ने ठुकराई थी अमेरिकी मध्यस्थता

Op Sindoor: इस्लामाबाद: पाकिस्तान के विदेश मंत्री और उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम कराने के दावे को सिरे से खारिज कर दिया है। एक विदेशी चैनल को दिए साक्षात्कार में डार ने खुलासा किया कि मई में हुए सैन्य संघर्ष के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने उन्हें बताया था कि भारत ने तीसरे पक्ष की मध्यस्थता से इनकार कर दिया, क्योंकि यह द्विपक्षीय मुद्दा है।
Op Sindoor: डार ने कहा, "जब मैंने रुबियो से संघर्ष के दौरान भारत के साथ मध्यस्थता के बारे में पूछा, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि नई दिल्ली ने इससे साफ मना कर दिया।" उन्होंने 25 जुलाई को वॉशिंगटन में रुबियो से मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि वार्ता पर चर्चा के दौरान अमेरिकी अधिकारी ने दोहराया कि भारत इसे द्विपक्षीय रखना चाहता है। डार ने जोर देकर कहा, "हमें तीसरे पक्ष या द्विपक्षीय मध्यस्थता से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन भारत की जिद के आगे हम मजबूर हैं।"
Op Sindoor: पाकिस्तान द्विपक्षीय वार्ता के लिए तैयार है, लेकिन डार ने साफ लहजे में कहा, "हम बातचीत के लिए भीख नहीं मांगेंगे। अगर भारत इच्छुक है, तो हम स्वागत करेंगे। हम शांतिप्रिय राष्ट्र हैं और बातचीत ही समाधान का रास्ता मानते हैं।" उन्होंने जोर दिया कि वार्ता के लिए दोनों पक्षों की इच्छाशक्ति जरूरी है।
Op Sindoor: ट्रंप ने 10 मई को ऑपरेशन सिंदूर के बाद 30 से अधिक बार दावा किया कि उन्होंने मध्यस्थता की और व्यापार बढ़ाने का लालच देकर संघर्ष रोका। लेकिन भारत का कहना है कि संघर्ष विराम दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच सीधी बातचीत से हुआ। पाकिस्तान ने भी स्पष्ट किया कि उसने कभी अमेरिकी मध्यस्थता की मांग नहीं की। यह खुलासा ट्रंप के दावों पर सवाल खड़े करता है।