Neeraj Chopra Wedding: गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने रचाई शादी, जानिए दुल्हन हिमानी मोर के बारें में

- Pradeep Sharma
- 19 Jan, 2025
Neeraj Chopra Wedding: भारतीय जैवलिन सुपरस्टार और ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने खुद रविवार (19 जनवरी) को सोशल मीडिया में शादी की तस्वीरें शेयर कर इस
नई दिल्ली। Neeraj Chopra Wedding: भारतीय जैवलिन सुपरस्टार और ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने खुद रविवार (19 जनवरी) को सोशल मीडिया में शादी की तस्वीरें शेयर कर इसका खुलासा किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी पत्नी का नाम हिमानी मोर है। दोनों ने एक खूबसूरत और निजी समारोह में सात फेरे लिए।
Neeraj Chopra Wedding: सोशल मीडिया पर साझा किया खास संदेश नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने शादी की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा- अपने परिवार के साथ जीवन के नए अध्याय की शुरुआत की। हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जिसने हमें इस पल तक पहुंचाया। प्यार के बंधन में बंधे, अब हमेशा के लिए साथ।
Neeraj Chopra Wedding: नीरज ने अपनी शादी के बारे में पहले कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की थी, जिससे उनकी शादी की तस्वीरें देख उनके फैंस सोशल मीडिया पर चौंक गए। उन्होंने एक भावुक तस्वीर साझा की, जिसमें उनकी मां उन्हें शादी के दौरान आशीर्वाद देती नजर आ रही हैं।
Neeraj Chopra Wedding: कौन हैं हिमानी मोर हिमानी मोर साउथईस्टर्न लुइसियाना यूनिवर्सिटी से शिक्षा प्राप्त एक टेनिस खिलाड़ी हैं। उन्होंने फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में टेनिस में पार्ट-टाइम वॉलंटियर असिस्टेंट कोच के रूप में काम किया। एमहर्स्ट कॉलेज में स्नातक सहायक के रूप में हिमानी कॉलेज की महिला टेनिस टीम का प्रबंधन देखती हैं।
Neeraj Chopra Wedding: वह टीम के साथ प्रशिक्षण, शेड्यूलिंग, भर्ती और बजट की देखरेख करती हैं। वह मैककॉर्मैक इसेनबर्ग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से खेल प्रबंधन और प्रशासन में विज्ञान में मास्टर्स भी कर रही हैं। हिमानी हरियाणा के लारसौली की रहने वाली हैं। उनके भाई हिमांशु भी टेनिस खेलते थे।