Naxalite Surrender : 5 लाख के इनामी नक्सल डिप्टी कमांडर ने किया सरेंडर, कई वारदातों में था शामिल...

Naxalite Surrender : मोहला-मानपुर। छत्तीसगढ़ के माओवादी गढ़ मोहला-मानपुर जिले में नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है। कोतरी एरिया कमेटी का नक्सल डिप्टी कमांडर और 5 लाख रुपये का इनामी माओवादी रूपेश उर्फ सुखदेव मंडावी ने लाल आतंक का रास्ता छोड़कर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। 34 वर्षीय रूपेश, जो राजनांदगांव-कांकेर बॉर्डर डिविजन का अहम सदस्य था, कई बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल रहा है।
Naxalite Surrender : बता दें कि मोहला-मानपुर के मुंजाल गांव का निवासी रूपेश मंडावी 2012 से नक्सल संगठन में सक्रिय था। वह आरकेबी डिविजन सचिव और दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के सदस्य विजय रेड्डी का करीबी सहयोगी था। रूपेश ने कांकेर, अबूझमाड़, और बस्तर के इलाकों में कई नक्सली हमलों में हिस्सा लिया। उसकी गतिविधियां बस्तर और महाराष्ट्र के मध्य माओवादी नेटवर्क के लिए महत्वपूर्ण थीं। पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि रूपेश पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था और उसका आत्मसमर्पण नक्सलियों के लिए बड़ा नुकसान है।
Naxalite Surrender : एसपी यशपाल सिंह ने बताया कि जिला पुलिस और आईटीबीपी की संयुक्त कोशिशों और छत्तीसगढ़ सरकार की ‘नक्सल आत्मसमर्पण, पीड़ित राहत और पुनर्वास नीति 2025’ के प्रचार-प्रसार का यह नतीजा है। इस नीति के तहत रूपेश को आत्मसमर्पण के बाद नकद राशि और पुनर्वास सुविधाएं प्रदान की गईं। समारोह में आईटीबीपी और जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।