Navratri 2025: भारत-पाक बार्डर पर हथियारों का जखीरा बरामद, नवरात्रि से पहले आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, देखें वीडियो

- Pradeep Sharma
- 12 Sep, 2025
Navratri 2025: चंडीगढ़। नवरात्रि का त्योहार से पहले भारत-पाक बार्डर पर हथियारों का जखीरा बरामद करने में पंजाब पुलिस और बीएसएफ को बड़ी सफलता मिली है। आतंकवादी का इरादा नवरात्रि पर
Navratri 2025: चंडीगढ़। नवरात्रि का त्योहार से पहले भारत-पाक बार्डर पर हथियारों का जखीरा बरामद करने में पंजाब पुलिस और बीएसएफ को बड़ी सफलता मिली है। आतंकवादी का इरादा नवरात्रि पर देश को दहला देना का था। जिसकी खुफिया जानकारी मिलने पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाया और 16 पिस्तौलों सहित हथियारों और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद किया और दो तस्करों को गिरफ्तार किया। सीमा सुरक्षा बल ने यह जानकारी दी।
Navratri 2025: पुलिस के अनुसार, यह बरामदगी हाल के दिनों में पिस्तौलों की सबसे बड़ी बरामदगी के कुछ ही घंटों बाद हुई है। इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 27 पिस्तौलों और गोला-बारूद सहित हथियारों का एक बड़ा जखीरा जब्त किया गया था। दोनों बरामदगी फाजिल्का सेक्टर से की गई है।
Navratri 2025: बीएसएफ ने बताया कि यह अभियान बीएसएफ की खुफिया शाखा को मिली एक खुफिया सूचना के बाद शुरू किया गया था, जिसमें फाजिल्का के सीमावर्ती इलाके में तस्करी की आशंका जताई गई थी। इस महत्वपूर्ण अभियान ने पाकिस्तान की बड़ी नार्को-आतंकवादी साजिश को नाकाम कर दिया और इस तरह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक संभावित खतरे को प्रभावी ढंग से ध्वस्त कर दिया।
Navratri 2025: पहले भी जब्त किया था हथियारों का जखीरा
बता दें, इससे पहले, महार खिवा मानसा गाँव के पास बीएसएफ और पुलिस ने एक संयुक्त रणनीतिक घात लगाया था। कई घंटों के धैर्यपूर्ण इंतजार के बाद, घात लगाने वाली टीम ने तड़के संदिग्ध गतिविधि देखी और एक अपराधी को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया, और उसके पास से एक बड़े बोरे में से 27 पिस्तौल, 54 मैगजीन और 470 कारतूस बरामद किए। बीएसएफ ने कहा कि आरोपी से लगातार पूछताछ के बाद, टीम उसी गाँव से उसके साथी को पकड़ने में सफल रही। आरोपी क्रमशः तेजा रोहेला और महार जमशेर गाँव के निवासी हैं।