Breaking News
:

Multinational Military Exercise: भारतीय नौसेना ने सिंगापुर में एक्सरसाइज पैसिफिक रीच 2025 में दिखाया दम, INS निस्तार ने बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास में हुआ शामिल

Multinational Military Exercise

Multinational Military Exercise: नई दिल्ली: सिंगापुर में आयोजित बहुराष्ट्रीय पनडुब्बी बचाव अभ्यास ‘एक्सरसाइज पैसिफिक रीच 2025’ (एक्सपीआर25) में भारतीय नौसेना ने अपनी क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया। 17 देशों के साथ मिलकर भारतीय नौसेना इस अभ्यास में हिस्सा ले रही है, जिसमें स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट वेसल (डीएसवी) आईएनएस निस्तार शामिल है। हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा निर्मित यह 120 मीटर लंबा जहाज 18 जुलाई को नौसेना में शामिल हुआ। डीप सबमर्शन रेस्क्यू व्हीकल (डीएसआरवी) के साथ यह 134 मीटर तक विस्तारित हो सकता है।


Multinational Military Exercise: कमांडिंग ऑफिसर अमितसुभ्रो बनर्जी ने बताया कि आईएनएस निस्तार का मुख्य कार्य गहरे समुद्र में गोताखोरी और पनडुब्बी बचाव मिशनों में डीएसआरवी के लिए मादरशिप की भूमिका निभाना है। पूरब नौसैनिक कमांड के कैप्टन विकास गौतम ने कहा कि इस विश्वस्तरीय अभ्यास में भागीदारी गर्व का विषय है, जो समुद्री जीवन की सुरक्षा के प्रति भारत के समर्पण को दर्शाता है।


Multinational Military Exercise: अभ्यास दो चरणों में हो रहा है: हर्बर फेज (15-21 सितंबर) में तकनीकी चर्चा और मेडिकल सेमिनार हुए, जबकि समुद्री फेज (21-29 सितंबर) में दक्षिणी चीन सागर में बचाव अभ्यास किए जाएंगे। 40 से अधिक देशों की भागीदारी वाला यह अभ्यास पनडुब्बी बचाव के लिए सबसे बड़ा सहयोगात्मक मंच है। भारतीय नौसेना अपनी समुद्री बचाव क्षमता को मजबूत कर वैश्विक स्तर पर योगदान दे रही है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us