MP News : लिव-इन की मोहब्बत बनी काल, परिवार की मनाही से टूटे दिल, जहर पीकर प्रेमी युगल ने गले लगाई मौत, अस्पताल में मचा हंगामा

- Rohit banchhor
- 15 Sep, 2025
मृतिका के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा मचा दिया।
MP News : मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से एक सनसनीखेज प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत सामने आया है। लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले एक प्रेमी जोड़े ने परिवार की शादी न करने की जिद के आगे हार मान ली और जहर पीकर आत्महत्या कर ली। 23 वर्षीय अरुण मेघवाल और 20 वर्षीय पवित्रा चौहान की मौत ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ा, और मौत की खबर से मृतिका के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा मचा दिया।
जानकारी के अनुसार, अरुण मेघवाल और पवित्रा चौहान के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे। दोनों ने लिव-इन में रहना शुरू कर दिया था, लेकिन जब उन्होंने शादी की बात परिवार के सामने रखी, तो परिजनों ने सख्ती से मना कर दिया। सामाजिक बंधनों और जाति-पाति के कारण परिवार वाले राजी न हुए। निराशा के इस सैलाब में डूबे प्रेमी युगल ने कीटनाशक पी लिया। सुचना मिलते ही दोनों को मंदसौर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों की सारी कोशिशें नाकाम रहीं।
उपचार के दौरान अरुण और पवित्रा ने अस्पताल में ही अंतिम सांस ली। परिजनों का कहना है कि युवा जोड़े का यह कदम परिवार की जिद का नतीजा था। अरुण के परिवार ने भी शोक में डूबे होने की बात कही, लेकिन पवित्रा के परिजनों का गुस्सा अस्पताल पर फूट पड़ा। मौत की दुखद खबर मिलते ही पवित्रा के परिजन सिविल अस्पताल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों पर देरी से इलाज का आरोप लगाते हुए जोरदार हंगामा किया।
गुस्साए परिवार वालों ने चीख-चीखकर कहा, "समय पर इलाज मिला होता तो हमारी बेटी बच जाती!" इस दौरान पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा, लेकिन मृतिका के परिजनों के साथ उनकी बहस हो गई। मामला इतना बिगड़ा कि अस्पताल में तनावपूर्ण माहौल बन गया। किसी तरह पुलिस ने स्थिति नियंत्रित की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिपलियामंडी थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू हो गई है।