MP News : छत से घुसे 5 डकैतों ने दो घरों में परिवारों को बंधक बनाकर लूटे लाखों, पुलिस जांच में जुटी

MP News : रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के नामली थाना क्षेत्र के कांडरवासा गांव में शनिवार रात को एक संगठित डकैती ने इलाके में दहशत फैला दी। पांच से छह हथियारबंद डकैतों ने छत के रास्ते दो घरों में घुसकर परिवारों को बंधक बनाया और चोरी की। वारदात को कंजर स्टाइल से जोड़ा जा रहा है, जो आमतौर पर राजस्थान बॉर्डर पर होती थीं। लेकिन अब यह खतरा शहर के नजदीकी गांवों तक पहुंच गया है। डकैतों ने धमकी देते हुए कहा, चिल्लाओ मत, हमें अपना काम करने दो। हम बंदूक लाए हैं, ज्यादा बोलोगे तो गोली मार देंगे। पुलिस ने तत्काल टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
बता दें कि शनिवार रात करीब 2.30 से 4.30 बजे के बीच नई आबादी क्षेत्र के श्यामलाल गोयल के घर में छत से घुसे डकैतों ने परिवार को जगाया। आवाज सुनकर जागे श्यामलाल और उनकी पत्नी को हथियार दिखाकर धमकाया गया। डकैतों ने मोबाइल छीन लिए, दंपत्ति को एक कमरे में और 10 वर्षीय बेटे व छोटी बेटी को दूसरे कमरे में बंद कर दिया। फिर अलमारियां तोड़कर लूटपाट शुरू की, लोहे की पेटियां छत पर ले जाकर खोलीं, कपड़े बिखेरकर सोने-चांदी के जेवर और नकदी निकाली। जाते समय मोबाइल लौटाए और कहा, किसी को फोन मत करना, हम नीचे खड़े हैं। श्यामलाल के घर से सोने के कान के दो जोड़े, टॉप्स, चांदी की पायजेब और करीब 65 हजार रुपये लूट लिए गए।
डकैतों ने श्यामलाल के घर से महज 100 मीटर दूर ओमेंद्र सिंह चंद्रावत के घर पर भी वारदात को अंजाम दिया। यहां भी छत से घुसकर चोरी की गई। सुबह बेटे अनिल की नींद खुली तो सोने की एक अंगूठी और अन्य सामान चोरी का पता चला। परिवार के अनुसार, डकैतों ने घर में घुसते ही सबको डरा धमकाया, लेकिन चूंकि कोई जागा नहीं था, इसलिए बिना ज्यादा तोड़फोड़ के लूट लिया।
श्यामलाल ने बताया कि घर के पीछे से आवाज आई तो वे पत्नी के साथ गए, तो पांच बदमाश दिखे। एक ने पत्नी से कहा, आंटी जी एक तरफ खड़े हो जाओ, चिल्लाओ मत। हम आपको कुछ नहीं कहेंगे, हमें हमारा काम करने दो। डकैतों की संगठित तरीके से छत पर चढ़ना, कमरों को लॉक करना और लूट के बाद फोन लौटाना कंजर गिरोह की निशानी माना जा रहा है। पीड़ित परिवार डर के मारे रात भर सतर्क रहे।