MP Crime : पति-पत्नी के खून से लथपथ शव कमरे में मिले, फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी

- Rohit banchhor
- 14 Sep, 2025
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, और प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है।
MP Crime : बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के कटंगी थाना क्षेत्र के नांदी मोहगांव में रविवार को एक डबल मर्डर ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। स्थानीय किराना और हार्डवेयर व्यवसायी हेमेंद्र बिसेन 40 वर्ष और उनकी पत्नी योगिता बिसेन 35 वर्ष का खून से लथपथ शव उनके घर के कमरे में बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, और प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है।
बता दें कि रविवार सुबह करीब 9 बजे स्थानीय लोगों को घर से असामान्य शांति का अहसास हुआ। जब कोई जवाब न मिलने पर दरवाजा खोला गया, तो कमरे में भयावह दृश्य देखने को मिला। हेमेंद्र का शव जमीन पर खून से सना पड़ा था, जबकि योगिता का शव बिस्तर पर लाश की हालत में था। कमरे में खून के छींटे और संघर्ष के निशान मिले, जो हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं। मृतक दंपत्ति का इकलौता बेटा बाहर रहता है, इसलिए घटना के समय घर पर कोई और नहीं था। स्थानीय लोगों ने तुरंत कटंगी थाने को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही कटंगी थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस टीम और फॉरेंसिक विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया, खून के नमूने, फिंगरप्रिंट्स और अन्य सबूत इकट्ठा किए। शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए बालाघाट जिला अस्पताल भेज दिया गया। एसपी बालाघाट ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है, लेकिन मौत का सटीक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा। पुलिस पुरानी रंजिश, लूटपाट या पारिवारिक विवाद के एंगल से जांच कर रही है। आसपास के संदिग्धों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।