Breaking News
Create your Account
मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन


रायपुर: आज के आधुनिक युग में नारी, पुरुष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। उन्हें केवल उचित शिक्षा, बेहतर पालन-पोषण और सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है। इसी उद्देश्य के साथ, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मानव उत्थान सेवा समिति ने एक सम्मान समारोह का आयोजन किया।
यह कार्यक्रम पूज्य श्री सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से मानव सेवा दल, जिला रायपुर द्वारा आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महात्मा दीप्ति बाई और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही टेशु नंदकिशोर ने एशियन न्यूज़ एवं न्यूज़प्लस 21 की एंकर ललिता चक्रधारी, प्रगति अग्रवाल, अंकिता तिवारी और सोनल भारद्वाज को श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्ष टेशु नंदकिशोर ने अपने संबोधन में कहा कि नारी प्रेम, करुणा, धैर्य, ममता और त्याग की जीवंत प्रतीक है। कार्यक्रम का संचालन सीमा गंजीर, स्टेट कोऑर्डिनेटर यूथ विंग छत्तीसगढ़, ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन विजयलक्ष्मी साहू, जिला प्रमुख मानव सेवा दल रायपुर, द्वारा किया गया। इस आयोजन में मानव उत्थान सेवा समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और मानव सेवा दल के स्वयंसेवकों का योगदान प्रशंसनीय रहा।
मुख्य अतिथि महात्मा दीप्ति बाई ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मानव सेवा दल द्वारा आयोजित यह सम्मान समारोह बेहद सराहनीय है। नारी शक्ति का प्रतीक है और उसमें जीवन को सृजन करने की अद्भुत क्षमता है, जैसा कि शास्त्रों में भी वर्णित है।
आज नारी हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ समान रूप से प्रगति कर रही है। उन्हें सशक्त बनाने के लिए शिक्षा, पोषण और मार्गदर्शन की आवश्यकता है ताकि वे पुरुषों से किसी भी रूप में कम न आंकी जाएं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि समाज को महिलाओं के प्रति अपना दृष्टिकोण बदलना होगा ताकि वे स्वयं को समाज और देश के लिए एक आदर्श के रूप में स्थापित कर सकें।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पी.एल. तारक, सचिव मानव उत्थान सेवा समिति, उग्रसेन पटेल, प्रांतपाल मानव सेवा दल छत्तीसगढ़, गणेश साहू, उप प्रांतपाल मानव सेवा दल, अशोक नेताम, जिला प्रधान धमतरी, और सत्य प्रकाश साहू, मीडिया प्रभारी, उपस्थित रहे। इस आयोजन की सफलता में मानव उत्थान सेवा समिति के कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों का सहयोग उल्लेखनीय रहा।
Related Posts
More News:
- 1. Raipur City News : DMF घोटाले में बड़ी कार्रवाई, CMO सहित 6 अधिकारी-कर्मचारी निलंबित, विधानसभा में उठा सवाल
- 2. Newsplus 21 कैप्सूल न्यूज के इवनिंग बुलेटिन पर देखें छत्तीसगढ़ की टॉप 10 खबरें 09 मार्च
- 3. Mahakaal Darshan: महाकालेश्वर भगवान के दर्शन से करें अपने दिन की शुरुआत, देखे लाइव
- 4. Indian Passport: पासपोर्ट नियमों में बड़ा बदलाव, पहचान के लिए जरूरी होगा ये दस्तावेज, विदेश जाने वाले यात्री ध्यान से पढ़ लें ये नया नियम
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.