Breaking News
:

मलेशिया: पुत्रा हाइट्स में गैस पाइपलाइन विस्फोट से भीषण आग, कई किलोमीटर ऊंची उठी लपटें, देखें वायरल वीडियो

पुत्रा हाइट्स में गैस पाइपलाइन विस्फोट से भीषण आग

नई दिल्ली: मलेशिया के सेलंगोर राज्य में पुत्रा हाइट्स इलाके में मंगलवार सुबह एक गैस पाइपलाइन में आग लगने से जोरदार विस्फोट हुआ। यह घटना कुआलालंपुर के नजदीक हुई, जिसके बाद आसपास के रिहायशी इलाकों को खाली कराया गया। आग की लपटें कई किलोमीटर तक ऊंची दिखाई दीं। सेलंगोर अग्निशमन विभाग ने तुरंत दर्जनों दमकलकर्मियों को मौके पर भेजा। बताया जा रहा है कि, आग का कारण पाइपलाइन का फटना था।


भीषण आग

आग इतनी भीषण थी कि स्थानीय लोगों ने अपने घरों की खिड़कियां और दरवाजे हिलते महसूस किए। इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि विस्फोट तीव्र रहा होगा। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आग का विशाल गोला आसमान में दिख रहा है। संचालन सहायक निदेशक अहमद मुखलिस मुख्तार ने 'मलयमेल' को बताया कि सुबह 8:10 बजे आपात कॉल मिली। उन्होंने कहा, "पेट्रोनास की गैस पाइपलाइन में रिसाव से 500 मीटर का हिस्सा आग की चपेट में आ गया।"



बचाव अभियान जारी

बचाव दल को दमकल गाड़ियों, पानी के टैंकरों, चिकित्सा वाहनों और खतरनाक सामग्री इकाई के साथ भेजा गया। अभी तक हताहतों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यह वीडियो इलाके की भयावह स्थिति को बयां कर रहा है।

Popular post

Live News

Latest post

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us