बड़ा सड़क हादसा, 30 यात्रियों को लेकर जा रही बस खाई की ओर पलटी, फिर...

देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बुधवार को एक रोडवेज बस दुर्घटना का शिकार हो गई। यह हादसा सुनकुंडी गांव के पास हुआ, जब बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई की ओर पलट गई। बस में 30 यात्री सवार थे और हादसे के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि, गनीमत रही कि बस खाई में नहीं गिरी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
इस दुर्घटना में सात लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है, जबकि अन्य यात्री सुरक्षित हैं। बस (UK 7 PA 4177) जखोल से देहरादून जा रही थी। जैसे ही यह सुनकुंडी गांव के पास पहुंची, बस अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे की ओर उतरने लगी। बस नीचे बने चबूतरे पर अटक गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंची। जिलाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने स्थिति का जायजा लिया और घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा। उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज जारी है और अन्य यात्री सुरक्षित हैं। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।