बड़ा हादसा: निर्माणाधीन पुल की मिट्टी धंसने से चार मजदूर दबे, तीन की मौत
सीहोर। Major accident: सीहोर जिले के बुधनी के ग्राम सियागहन में निर्माणधीन पुल की मिट्टी धंसने से चार मजदूर दब गए, जिसमें से तीन की मौत हो गई। रेस्क्यू टीम ने एक मजदूर को बाहर निकाल लिया था। दबे हुए तीन मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन कर निकला गया, लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका।
Major accident: जानकारी के अनुसार ग्राम शियागहन में निर्माण के लिए पुल के पास से मिट्टी खोदी जा रही थी, जहां अचानक मिट्टी धंस गई। हादसे की सूचना क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन को दी, जिसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और काम शुरू किया। इस हादसे में तीन मजदूर की मौत हो गई।
Major accident: मरने वालों की पहचान करण ,रामकृष्ण, भगवान लाल के रूप में हुई है। वहीं वीरेंद्र पिता सुखराम गौड उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम धनवास थाना मुरवास तहसील लटेरी जिला विदिशा को घायल अवस्था में नर्मदा हॉस्पिटल नर्मदापुरम भेजा गया है।

