एमपी में परीक्षाओं का महाकुंभ, बीयू अंडरग्रेजुएट की परीक्षाएं 1 अप्रैल से होगी शुरू

भोपाल। मध्य प्रदेश में परीक्षाओं का महाकुंभ शुरू होने जा रहा है। स्कूलों की बोर्ड परीक्षाओं के साथ कॉलेज की परीक्षाएं भी आयोजित की जाएगी,जिसको लेकर समय सारणी जारी कर दी गई है। जानकारी अनुसार भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की अंडरग्रैजुएट फर्स्ट और थर्ड एयर की परीक्षाओं के फॉर्म ओपन हो गए हैं। इसके तहत प्रैक्टिकल एग्जाम 13 मार्च से शुरू हो जाएंगे। वहीं सैद्धांतिक परीक्षाएं 1 अप्रैल से शुरू होंगी।
विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, यूजी की तीनों वर्ष की परीक्षाओं में करीब 1.80 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे। इनमें स्वाध्यायी विद्यार्थी भी शामिल हैं। इधर, विश्वविद्यालय ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि परीक्षा फॉर्म समय पर जमा किए जाएं। इसकी अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी। विवि की विज्ञप्ति के अनुसार, बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएससी (होम साइंस), बीए मैनेजमेंट, बीबीए, बीसीए, बीपीईएस के प्रथम वर्ष के विद्यार्थी सामान्य फीस के साथ 14 फरवरी तक परीक्षा फॉर्म जमा कर सकेंगे।
वहीं 300 रुपए लेट फीस के साथ 15 से 19 फरवरी तक फॉर्म जमा कर सकेंगे। द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी 18 फरवरी तक तथा तृतीय वर्ष के आठ से 20 फरवरी तक सामान्य फीस और 21 से 24 फरवरी तक 300 रुपए विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म जमा कर सकेंगे। वही विलंब शुल्क की तारीख बीतने के बाद विद्यार्थी एक हजार रुपए के साथ परीक्षा शुरू होने के तीन दिन पहले तक फार्म जमा कर पाएंगे। इसके अलावा परीक्षा में दो दिन शेष बचने पर विद्यार्थियों को फॉर्म जमा करने के लिए 4 हजार रुपए विलंब शुल्क देना होगा।