LSG vs MI: लखनऊ के खिलाफ मुंबई ने जीता टॉस, गेंदबाजी का किया फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11 एंड पिच रिपोर्ट

LSG vs MI: नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में आज एक रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है, जहां ऋषभ पंत की लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस (MI) आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह सीजन अब तक उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है। मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स सातवें नंबर पर काबिज है।
LSG vs MI: टॉस का हाल
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। टॉस के दौरान हार्दिक ने जानकारी दी कि रोहित शर्मा चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जल्द वापसी करेंगे।
LSG vs MI: टीमों का प्रदर्शन
अब तक मुंबई इंडियंस ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं, जिनमें से सिर्फ एक में जीत हासिल की है। हालांकि, उनका नेट रन रेट अच्छा है, जिससे टीम को वापसी करने का बेहतरीन मौका मिल सकता है। दूसरी ओर, लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी अब तक सिर्फ एक मैच जीता है और दो में हार का सामना करना पड़ा है। उनकी सबसे बड़ी चिंता नेट रन रेट की है, जिसे सुधारने की जरूरत होगी।
LSG vs MI: लखनऊ पिच रिपोर्ट
इकाना स्टेडियम की पिच पर बड़े स्कोर बनाना आसान नहीं होता, लेकिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान हो जाता है। यही कारण है कि अधिकतर टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने पिछले मुकाबले में 170 रन बनाए थे, जिसे पंजाब किंग्स ने आसानी से चेज कर लिया था।
LSG vs MI: मैच प्रिडिक्शन – कौन होगा हावी?
अगर टीमों की ताकत की बात करें, तो मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड लखनऊ से ज्यादा मजबूत नजर आ रहा है। हालांकि, लखनऊ के पास भी कई मैच विनिंग बल्लेबाज हैं। उनकी सबसे बड़ी कमजोरी गेंदबाजी विभाग है। मैच प्रिडिक्शन मीटर मुंबई को मजबूत स्थिति में दिखा रहा है, लेकिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत की संभावना अधिक हो सकती है।
LSG vs MI: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG): एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, आकाश दीप, अवेश खान।
LSG vs MI: मुंबई इंडियंस (MI): विल जैक, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, राज बावा, मिशेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, दीपक चाहर, विग्नेश पुथुर।