खड़गे के बयान ने सिद्ध किया के इटली की मानसिकता वाली कांग्रेस करती है हिंदुओं का अपमान : सारंग
MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश के महू में आज कांग्रेस द्वारा निकाली गई यात्रा पर मंत्री विश्वास सारंग ने निशाना साधा है। मंत्री विश्वास सारंग ने आज भोपाल में कहां कि कांग्रेस, राहुल गांधी और नेहरू परिवार बाबा साहब अंबेडकर के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने से पहले नेहरू द्वारा बाबा साहेब के अपमान के लिये क्षमा मांगे। नेहरू और कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब का अपमान किया हैं।
MP News : इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाकर संविधान का अपमान किया। वही पंजाब में बाबा साहेब की मूर्ति के अपमान पर मंत्री सारंग ने कहा कि पंजाब में अराजकता की स्थिति है, पंजाब की आप सरकार अपने वादों के विपरीत काम कर रही है। पंजाब में इस अराजकता का कारण आम आदमी पार्टी की सरकार है। उन्होंने कहा कि उससे पहले दिल्ली में केजरीवाल ने नौटंकी का षड्यंत्र कर सत्ता हासिल की। केजरीवाल ने सरकारी आवास ना लेने का नाटक किया, फिर करोडों खर्च कर राज महल बना लिया,केजरीवाल की कथनी और करनी में अंतर है। केजरीवाल का असली चेहरा अब जनता के सामने है, चुनाव में इसका परिणाम देखने को मिलेगा।
MP News : राजनितिक रोटी सेंकने के लिए इटली की भाषा बोल रहे खड़गे-
महू में आज हुए कांग्रेस की बड़ी रैली के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के महाकुंभ पर दिए बयान पर मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार करते हुए कहा कि सनातन संस्कृति, हिन्दू धर्म और उनकी परम्पराओं का अपमान करना कांग्रेस नेताओं की आदत हैं। खड़गे भूल रहे हैं कि यह सनातन को मानने वालों का देश। महाकुंभ की परंपरा को खड़गे नहीं समझते है,वह केवल अपनी राजनीतिक रोटी सेकने के लिये इटली की भाषा बोलकर हिंदुओ का अपमान कर रहे है।
खड़गे ने फिर सिद्ध किया है कि इटली की मानसिकता वाली कांग्रेस हिंदुओं का अपमान करती है।
MP News : नेशनल गेम्स में अच्छा प्रदर्शन करेंगे एमपी के खिलाड़ी-
उत्तराखंड में आयोजित नेशनल गेम्स पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि उत्तराखंड नेशनल गेम्स में मप्र से 313 खिलाड़ियों का दल भेजा गया है। पिछले वर्ष से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद हैं।इसबार नया प्रयोग करते हुए प्रतियोगिता के पूर्व ही खिलाड़ियों के कैम्प उत्तराखंड में लगाये गए हैं। कैम्प के जरिए खिलाड़ी उत्तराखंड के वातावरण में ढल सकेंगे।

