CG Tendu Patta Bonus Scam: सुकमा तेंदूपत्ता बोनस घोटाले की जांच तेज, नक्सल फंडिंग का शक, EOW-ACB की छापेमारी में मिले अहम दस्तावेज, और भी आएंगे लपेटे में

- Pradeep Sharma
- 14 Apr, 2025
CG Tendu Patta Bonus Scam: सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में करोड़ों रुपए के तेंदूपत्ता बोनस घोटाले की जांच को लेकर आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़े पैमाने पर छापेमारी की आंच अब
CG Tendu Patta Bonus Scam: सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में करोड़ों रुपए के तेंदूपत्ता बोनस घोटाले की जांच को लेकर आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़े पैमाने पर छापेमारी की आंच अब और भी लोगों तक पहुंचने वाली है। हालांकि जांच टीम रायपुर लौट चुकी है और सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि लघु वनोपज सहकारी समितियों के प्रबंधकों के यहां से घोटाले से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज और सबूत मिले हैं।
CG Tendu Patta Bonus Scam: इस मामले में सुकमा, कोंटा, एर्राबोर, दोरनापाल और अन्य क्षेत्रों में 14 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। जांच के दौरान दस्तावेजों, बैंक खातों, मोबाइल फोनों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की गहन जांच की गई। सूत्रों के अनुसार, इन छापों में मिले सबूतों से स्थानीय स्तर पर प्रबंधकों और अधिकारियों की मिलीभगत की पुष्टि हुई है। कुछ ठिकानों से नकदी और निवेश से जुड़े कागजात भी बरामद किए गए हैं।
CG Tendu Patta Bonus Scam: छापेमारी के बाद ईओडब्ल्यू-एसीबी की टीमें अब इन दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रही हैं। खबर है कि जल्द ही इस मामले से जुड़े लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। यह भी संकेत मिले हैं कि घोटाले के तार नक्सल फंडिंग से जुड़े हो सकते हैं, जिसकी पड़ताल भी की जा रही है। बता दें इससे पहले इसी मामले में 8 मार्च 2025 को डीएफओ अशोक पटेल के ठिकानों पर छापेमारी हुई थी, जिसमें नकदी और सोना बरामद हुआ था।