Honey Singh Concert : हनी सिंह का कॉन्सर्ट विवादों में, टैक्स चूक के कारण शो बीच में रोका, दर्शकों में भड़का गुस्सा...

- Rohit banchhor
- 10 Mar, 2025
यह कॉन्सर्ट महज डेढ़ घंटे ही चल सका, जिससे दर्शकों में भारी नाराजगी देखी गई।
Honey Singh Concert : इंदौर। मशहूर रैपर और सिंगर हनी सिंह का इंदौर कॉन्सर्ट विवादों में घिर गया। आयोजकों द्वारा एंटरटेनमेंट टैक्स न चुकाने के कारण नगर निगम ने कॉन्सर्ट के दौरान साउंड सिस्टम जब्त कर लिया, जिससे शो बीच में ही रोकना पड़ा। यह कॉन्सर्ट महज डेढ़ घंटे ही चल सका, जिससे दर्शकों में भारी नाराजगी देखी गई।
Honey Singh Concert : बता दें कि इंदौर नगर निगम ने आयोजकों से 50 लाख रुपए का एंटरटेनमेंट टैक्स मांगा था, लेकिन आयोजकों ने केवल 7.75 लाख रुपए ही जमा किए। इसके बाद नगर निगम की टीम कॉन्सर्ट स्थल पर पहुंची और करीब 1 करोड़ रुपए के साउंड सिस्टम को जब्त कर लिया। इस कार्रवाई के बाद कॉन्सर्ट को बीच में ही रोकना पड़ा।
Honey Singh Concert : टिकट बिक्री को लेकर विवाद-
इंदौर के मेयर इन काउंसिल के सदस्य निरंजन सिंह चौहान गुड्डू ने बताया कि कॉन्सर्ट की टिकट बिक्री से 3.28 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी, जिसके आधार पर 10 प्रतिशत एंटरटेनमेंट टैक्स और एम्यूजमेंट टैक्स देना जरूरी था। हालांकि, आयोजकों का दावा है कि केवल 80 लाख रुपए की टिकट बिक्री हुई थी और कई टिकट कंप्लीमेंट्री पास के रूप में बांटी गई थीं। पुलिस ने अब आयोजकों से सभी दस्तावेज मांगे हैं और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Honey Singh Concert : दर्शकों में भड़का गुस्सा-
हनी सिंह का यह कॉन्सर्ट उनके ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ का हिस्सा था। लेकिन शो बीच में रुकने से दर्शकों में भारी गुस्सा देखा गया। इससे पहले भी दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट को लेकर विवाद हो चुका है, और अब हनी सिंह का शो भी सुर्खियों में बना हुआ है।
Honey Singh Concert : आयोजकों पर सवाल, दर्शकों का नुकसान-
इस पूरे मामले में आयोजकों की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। टैक्स चूक और टिकट बिक्री को लेकर विवाद ने न केवल दर्शकों को निराश किया है, बल्कि हनी सिंह के टूर को भी नुकसान पहुंचाया है। अब यह देखना होगा कि जांच के बाद इस मामले में क्या खुलासे होते हैं और आयोजकों पर क्या कार्रवाई की जाती है।