Breaking News
Download App
:

बस्तर संभाग के लोगो के लिए खुशखबरी, अब पासपोर्ट बनवाने नहीं लगाने होंगे राजधानी के चक्कर, जगदलपुर में शुरू हुआ पासपोर्ट सेवा केंद्र

Bastar MP Mahesh Kashyap inaugurates the long-awaited Passport Seva Kendra in Jagdalpur, located in the sub-post office of the Collectorate campus, fulfilling a key demand of the local residents.

जगदलपुर: जगदलपुर में आखिरकार बस्तरवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो गई है। बस्तर सांसद महेश कश्यप ने संभाग मुख्यालय जगदलपुर में पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन किया। कलेक्ट्रेट के कचहरी परिसर में स्थित उप डाक घर में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोला गया है। 

बस्तर संभाग के लोगो के लिए ये राहत भरी खबर है कि, अब लोगों को पासपोर्ट के लिए रायपुर का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र के जगदलपुर में खुलने से विदेश जाने की चाहत रखने वाले बस्तर के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। 

गौरतलब है की जगदलपुर में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की घोषणा तो वर्ष 2019 में कर दी गई थी लेकिन किन्हीं कारणों से पासपोर्ट सेवा केंद्र नही खोला जा सका था। जनवरी महीने में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 17 लाख 45 हजार रुपए की लागत बने पासपोर्ट सेवा केंद्र कार्यालय का उद्घाटन भी किया था लेकिन सेटअप नहीं लगने से यहां पासपोर्ट की सेवा शुरू नहीं की जा सकी थी। वहीं अब आखिरकार सेवा केंद्र की शुरुवात कर दी गई है। 

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us