पूर्व मुख्यमंत्री ने शेयर बाजार की गिरावट को मुद्दा बनाया

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दावा किया की भारतीय शेयर बाजार में लगातार जारी गिरावट ने मध्य वर्ग के निवेशकों की कमर तोड़ दी है।
"एक ओर 'डबल इंजन' सरकारें विदेशी निवेशकों को लुभाने के लिए बड़े-बड़े आयोजन कर रही हैं, वहीं अपने देश के निवेशकों की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। निफ्टी के पिछले कुछ महीनों से खराब प्रदर्शन के चलते खबरें आ रही हैं कि इस साल भारतीय शेयर बाजार उभरते बाजारों में थाईलैंड और फिलीपींस के बाद तीसरा सबसे कमजोर बाजार बन गया है। हालात ये हैं कि 80 करोड़ लोग सरकारी अनाज पर गुजारा करने को मजबूर हैं, तो दूसरी ओर जिन्होंने अपनी मेहनत की कमाई शेयर बाजार में लगाई, वे भी अब कंगाल होने की कगार पर हैं। इसके बावजूद भाजपा सरकार लोगों को गुमराह करने की कोशिश में लगी है। निवेशकों का कहना है कि यह आर्थिक छलावा अब बंद होना चाहिए। उनका नारा है- "आज का निवेशक कहे, नहीं चाहिए भाजपा!", उन्होंने X पर पोस्ट किया.
इस पर भाजपा की प्रतिक्रिया का इंतजार है.