Breaking News
CG Crime: मकड़ी ढाबा में सराफा कारोबारी के बैग से 30 लाख पार, मनीष ट्रेवल्स की बस से आ रहे थे रायपुर
Ajit Pawar: बारामती कोर्ट से अजित पवार को बड़ी राहत, 2014 लोकसभा चुनाव मामले में जारी प्रक्रिया रद्द
चुनाव आयोग का बड़ा फैसला: छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में बढ़ी SIR की समयसीमा, नया शेड्यूल जारी
Plane Crash: सागर की ढाना हवाई पट्टी पर ट्रेनी विमान क्रैश, घायल जवान को एयरलिफ्ट करते समय हुआ हादसा
Create your Account
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल कल, ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्डकप फाइनल का बदला लेने उतरेगी भारतीय टीम, देखें संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और हेड-टू-हेड रिकॉर्ड बस एक क्लिक में
दुबई/मुंबई: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि यह पहला मौका होगा जब चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस मैच में न सिर्फ फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेगी, बल्कि विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार का बदला लेने का भी मौका तलाशेगी। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया की टीम चुनौतियों से जूझ रही है, लेकिन उसके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी पल मैच का रुख बदल सकते हैं।

पिच का मिजाज और मौसम की स्थिति
दुबई की पिच अब तक टूर्नामेंट में धीमी रही है और बल्लेबाजों के लिए बड़े शॉट्स लगाना मुश्किल साबित हुआ है। पिछले मैचों में स्पिनरों को अच्छी मदद मिली है, खासकर भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले में, जहां स्पिनरों ने 11 विकेट लिए थे। तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में कुछ स्विंग मिल सकती है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, पिच स्पिन के लिए अनुकूल हो जाती है। अब तक दुबई में खेले गए तीनों ग्रुप स्टेज मैचों में 250 से अधिक का स्कोर नहीं बना है। मौसम की बात करें तो 4 मार्च को बारिश की कोई संभावना नहीं है। तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, हवा 27 किमी/घंटा की रफ्तार से बहेगी और नमी 34% रहेगी। बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन मैच पर इसका असर नहीं पड़ेगा।
दोनों टीमों की ताकत और कमजोरियां
भारत: भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया है और तीनों मुकाबले जीते हैं। रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली की बल्लेबाजी फॉर्म भारत की सबसे बड़ी ताकत है। मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर और स्पिनरों में रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का फॉर्म चिंता का विषय है। बांग्लादेश के खिलाफ पांच विकेट लेने के बाद वह अगले दो मैचों में कोई विकेट नहीं ले सके।
ऑस्ट्रेलिया: ऑस्ट्रेलिया की टीम इस टूर्नामेंट में कई झटकों से गुजरी है। मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस जैसे प्रमुख गेंदबाज चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं, जिससे उनकी गेंदबाजी कमजोर पड़ गई है। अफगानिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैचों में उनके गेंदबाजों ने ढेर सारे रन लुटाए। हालांकि, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल जैसे बल्लेबाज उनकी ताकत हैं।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 151 मुकाबले हुए हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया ने 84 और भारत ने 57 जीते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमें चार बार भिड़ीं, जिसमें भारत ने दो और ऑस्ट्रेलिया ने एक मैच जीता। एक मैच बेनतीजा रहा। पिछले पांच वनडे मुकाबलों में भारत ने तीन बार जीत हासिल की है।
संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन, सीन एबॉट।
लाइव प्रसारण
यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा, टॉस 2:00 बजे होगा। टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 पर प्रसारण होगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी।
Related Posts
More News:
- 1. Goa Night Club Incident: गोवा नाइट क्लब हादसे मामले में पुलिस ने क्लब के CGM समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया, जांच समिति गठित
- 2. CG News : रामधेर मज्जी समेत 12 माओवादी का आत्मसमर्पण, सीएम साय ने कहा– नक्सलवाद अब अंत की ओर
- 3. Sanskrit in Pakistan: पाकिस्तान में पढ़ाई जाएगी संस्कृत, लाहौर यूनिवर्सिटी में शुरू हुआ कोर्स, रामायण और गीता-महाभारत पर रिसर्च की तैयारी
- 4. CG News : शराब दुकान में डेढ़ करोड़ की हेराफेरी के मामले में आबकारी उपनिरीक्षक समेत 5 आरोपी गिरफ्तार
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Classifieds.ocala-news.com
March 03, 2025 at 09:02 PM
I visited many websites however the audio feature for audio songs existing at this website is genuinely marvelous. https://classifieds.ocala-news.com/author/mariowells4
Popular post
Live News
Latest post
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

