Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ और कोल्डप्ले की फर्जी टिकट बिक्री, ईडी ने दिल्ली-मुंबई सहित कई शहरों में मारे छापे
Diljit Dosanjh: नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोल्डप्ले के "म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर" और दिलजीत दोसांझ के "दिल-लुमिनाती" कॉन्सर्ट के टिकट धोखाधड़ी मामले में बड़ी कार्रवाई की है। नकली और अधिक कीमत वाले टिकटों की शिकायतों के बाद ईडी ने दिल्ली, मुंबई, जयपुर, चंडीगढ़, और बेंगलुरु में छापेमारी की, जिसमें कई डिजिटल उपकरणों को जब्त किया गया।
Diljit Dosanjh: Book My Show और Zomato लाइव जैसे आधिकारिक प्लेटफार्मों पर इन कॉन्सर्ट्स के टिकट बेहद तेजी से बिक जाने के बाद, कई अवैध नेटवर्क्स ने इस मौके का फायदा उठाते हुए फर्जी और महंगे टिकटों को सोशल मीडिया पर बेचना शुरू कर दिया। ईडी की जांच में पाया गया कि नकली टिकट इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर बेचे जा रहे थे।
Diljit Dosanjh: मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत शुरू हुई इस जांच में ईडी ने मोबाइल फोन, लैपटॉप, और सिम कार्ड जैसे उपकरण जब्त किए हैं। Book My Show ने भी पहले नकली टिकटों की बिक्री पर शिकंजा कसते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी।