Breaking News
:

Elephant Attack : मक्के की रखवाली कर रहे ग्रामीण की मौत, एक हफ्ते में 4 की गई जान...

Elephant Attack

पिछले एक सप्ताह के भीतर हाथियों के हमले में यह चौथी मौत है, जिससे इलाके के ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।

Elephant Attack : बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा घटना में घाघरा गांव के एक ग्रामीण की हाथी के हमले में दर्दनाक मौत हो गई। मृतक अपने खेत में मक्के की फसल की रखवाली करने गया था, तभी हाथी ने उस पर हमला कर दिया। यह घटना सेमरसोत अभ्यारण्य के कोदौरा वन परिक्षेत्र में हुई। पिछले एक सप्ताह के भीतर हाथियों के हमले में यह चौथी मौत है, जिससे इलाके के ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।


Elephant Attack : बता दें कि घटना गुरुवार सुबह की है, जब ग्रामीण अपनी फसल को जंगली जानवरों से बचाने के लिए खेत पर पहरा दे रहा था। इसी दौरान एक हाथी ने अचानक हमला कर उसे कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हाथी ने खेत में जमकर उत्पात मचाया और फसल को भी नुकसान पहुंचाया। सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ग्रामीण की जान जा चुकी थी।


Elephant Attack : एक हफ्ते में चौथी घटना-
बलरामपुर जिले में हाथी-मानव संघर्ष की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पिछले सात दिनों में चार ग्रामीणों की जान हाथियों के हमले में जा चुकी है। इससे पहले भी जिले के अलग-अलग इलाकों में ऐसी घटनाएं सामने आई थीं, जिसके बाद वन विभाग ने लोगों को जंगल और खेतों में सतर्क रहने की चेतावनी दी थी।


Elephant Attack : वन विभाग की कार्रवाई-
घटना के बाद वन विभाग ने मृतक के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही, क्षेत्र में हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए टीम तैनात की गई है। अधिकारियों का कहना है कि सेमरसोत अभ्यारण्य के आसपास हाथियों का मूवमेंट बढ़ गया है, जिसे नियंत्रित करने के प्रयास जारी हैं।

Popular post

Live News

Latest post

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us