ब्रेकिंग: दिल्ली के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा की अहम बैठक, इस दिन विधायक दल की बैठक में चुना जाएगा नया नेता

- Pradeep Sharma
- 11 Feb, 2025
Delhi Next Chief Minister: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली अप्रत्याशित जीत के बाद मुख्यमंत्री चयन के लिए BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा के निवास पर दिल्ली के शीर्ष नेताओं और नवनिर्वाचित विधायकों की अहम बैठक जारी
नई दिल्ली। Delhi Next Chief Minister: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली अप्रत्याशित जीत के बाद मुख्यमंत्री चयन के लिए BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा के निवास पर दिल्ली के शीर्ष नेताओं और नवनिर्वाचित विधायकों की अहम बैठक जारी है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि 16 फरवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा।
Delhi Next Chief Minister: बता दें कि विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद से ही बीजेपी में नए सीएम को लेकर बैठकों का दौर लगातार चल रहा है। रेस में महिला मुख्यमत्री होने की बात भी चल रही है, ब्राह्मण कार्ड भी खेला जा सकता है और पंजाबियों को साधने की तैयारी भी दिख सकती है।