सीजी पॉलिटिक्स: शहर के विकास को लेकर आमने सामने आए जयसिंह अग्रवाल और लखनलाल देवांगन, कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने बीजेपी सरकार को दिया खुला चैलेंज, चुनाव से पहले कोरबा में घमासान

- Pradeep Sharma
- 28 Jan, 2025
CG Politics: छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव में नामांकन के आखिरी दिन कोरबा में राजनीति गरमा गई। कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी के नामांकन में पहुंचे पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सूबे की साय सरकार को खुला चैंलेज दे दिया। कांग्रेस के कार्यकाल में हुए कार्यों को
कोरबा। CG Politics: छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव में नामांकन के आखिरी दिन कोरबा में राजनीति गरमा गई। कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी के नामांकन में पहुंचे पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सूबे की साय सरकार को खुला चैंलेज दे दिया। कांग्रेस के कार्यकाल में हुए कार्यों को लेकर पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि उनके कार्यकाल में जितनी सड़कों का निर्माण हुआ, आज सवा साल होने को है जिले में एक सड़क का टेंडर नहीं हो सका है।
5 साल में मैंने एसईसीएल से 300 करोड़ लिए कांग्रेस 30 करोड़ लेकर दिखाए
CG Politics: जयसिंह अग्रवाल ने आगे कहा कि… शहर के विकास के लिए मैंने एसईसीएल से 300 करोड़ रूपए लिया, अगर छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार में ताकत है,तो आने वाले 5 साल में इस एसईसीएल से 300 क्या 30 करोड़ रूपए लेकर बताए। जयसिंह अग्रवाल यहीं नही रूके उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार में मैं मंत्री था, यदि एक तिनका भी मेरे खिलाफ मिलता है, तो सरकार कार्रवाई करे और मुझे जेल भेज दे।
CG Politics: कलेक्टर कार्यालय में जयसिंह अग्रवाल के इस बयान के बाद कोरबा की राजनीति गरमा गई है। बता दें कि मंगलवार को बीजेपी की महापौर प्रत्याशी के साथ मंत्री लखनलाल देवांगन नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे। नामांकन दाखिल करने के बाद जहां मंत्री देवांगन ने जीत का दावा करते हुए निगम में पिछले 10 वर्षो में हुए भ्रष्टाचार की जांच कराने की बात कही। जिसके बाद कांग्रेस की तरफ से पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बीजेपी सरकार मंत्री लखनलाल देवांगन को करारा जवाब दिया।