CG News: रोपा लगाने खेत में उतरे किसान को दिखा मगरमच्छ, भाग कर बचाई जान
- Pradeep Sharma
- 10 Aug, 2024
CG News: बिलासपुर जिले के रतनपुर ब्लाक के राम टेकरी के पास स्थित बिकमा तालाब के बाजू में स्थित खेत में रोपा लगाने उतरे
बिलासपुर। CG News: बिलासपुर जिले के रतनपुर ब्लाक के राम टेकरी के पास स्थित बिकमा तालाब के बाजू में स्थित खेत में रोपा लगाने उतरे किसान विशालकाय मगरमच्छ की चपेट में आने से बाल बाल बचे।
CG News: खेत में मगरमच्छ की बात देखते ही मोहल्ले में बात फैल गई। लोग घरों से खेतों की ओर दौड़ने लगे। पूरी तरह वयस्क यह मगरमच्छ करीब 9 फीट लंबा था, उम्र तकरीबन 10 से 12 साल बताई जा रही है।
CG News: इसी बीच युवकों ने मोबाइल के जरिये सूचना वन विभाग के अफसर को दी। काफी देर से पहुंची वन विभाग टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर वापस खूंटाघाट बांध में छोड़ दिया।