CG News: वाटर केनन में डटे रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तोड़ी बेरिकेटिंग, watch video

- Pradeep Sharma
- 24 Jul, 2024
CG News: छत्तीसगढ़ में बिगड़ती कानून व्यवस्था का आरोप लगाकर कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को विधानसभा घेराव का ऐलान कि
रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ में बिगड़ती कानून व्यवस्था का आरोप लगाकर कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को विधानसभा घेराव का ऐलान किया था। कांग्रेस के इस प्रदर्शन और घेराव को मौसम का साथ नहीं मिला। सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते ज्यादा संख्या में कार्यकर्ता पहुंच नहीं पाए। फिर भी मंच पर बड़े नेताओं के संबोधन के बाद कांग्रेसियों ने विधानसभा की ओर कूच किया।
CG News: अवंतीबाई चौक मंडी गेट के पास ही पुलिस ने तगड़ी बेरिकटिंग कर रखी थी। कांग्रेसियों को रोकने के लिए पुलिस ने उनपर पानी का बौछार किया लेकिन कांग्रेसी रुके नहीं और बेरिकेटिंग तोड़ने में सफल रहे। इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं को चोटें भी आईं। इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए प्रदेश कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट भी पहुंचे थे।