CG Crime : घर की बाड़ी में युवक की गला कटी लाश मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस...
CG Crime : कोण्डागांव। जिले के केशकाल थाना क्षेत्र के ग्राम डोहलापारा में गुरुवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जहां एक 28 वर्षीय युवक अनिल मरकाम की गला कटी हुई लाश उसके घर की बाड़ी में मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस को घटनास्थल पर एक हंसिया भी बरामद हुआ है, जो इस घटना को संदेहास्पद बना रहा है।
CG Crime : बता दें कि मृतक अनिल मरकाम, जो धान मिंजाई के काम के सिलसिले में अपने चाचा हलाल मरकाम के घर गया हुआ था। शाम तकरीबन 5 बजे पानी पीने के लिए घर की ओर गया। काफी देर तक वापस न आने पर अनिल का छोटा भाई इंद्रजीत उसे ढूंढने निकला। खोजते हुए वह घर की बाड़ी तक पहुंचा, जहां उसने केले के पेड़ के नीचे अनिल की गला कटी हुई लाश पड़ी देखी। यह दृश्य देखकर इंद्रजीत दौड़कर घर लौटा और घरवालों को सूचित किया।
CG Crime : घटना की गंभीरता को देखते हुए केशकाल थाना प्रभारी विकास बघेल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कोंडागांव से फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया, जो घटना की जांच में जुट गए। पुलिस ने बताया कि मामले को संदेहास्पद माना जा रहा है और आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असली कारण का खुलासा हो पाएगा।
CG Crime : इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि अनिल एक शांत स्वभाव का व्यक्ति था और उसके साथ किसी तरह का विवाद होने की कोई जानकारी नहीं है। घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है, और लोग इस हत्या के पीछे के कारणों को लेकर चिंतित हैं। अब, पुलिस जांच के आधार पर यह देखना होगा कि अनिल की हत्या किस वजह से हुई और इसके पीछे कौन लोग जिम्मेदार हैं।