CG Crime : व्यवसायी के घर हथियारबंद नकाबपोशों का हमला, लूटपाट की कोशिश नाकाम...

- Rohit banchhor
- 18 Mar, 2025
इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है, और पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। आगे की जांच जारी है।
CG Crime : अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। बीती रात सीतापुर थानाक्षेत्र के ग्राम राधापुर में ईंट व्यवसायी और राइस मिलर राजेंद्र अग्रवाल के घर चार हथियार से लैस अज्ञात नकाबपोश घुस गए। इन हमलावरों ने कट्टे की नोंक पर चौकीदार और परिवार के सदस्यों को धमकाते हुए लूटपाट का प्रयास किया। हालांकि, व्यवसायी और उनके परिवार की सूझबूझ के चलते नकाबपोश अपनी मंशा में कामयाब नहीं हो सके और मौके से भाग खड़े हुए।
CG Crime : घटना का पूरा वाकया घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसमें नकाबपोशों को परिवार वालों को धमकाते हुए देखा जा सकता है। सूचना मिलते ही देर रात पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी। मौके पर सीतापुर पुलिस, साइबर पुलिस और सरगुजा पुलिस की स्पेशल टीम मौजूद है, जो पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
CG Crime : पुलिस के मुताबिक, यह घटना राधापुर गांव में सोमवार देर रात की है। अभी तक नकाबपोशों की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश तेज कर दी गई है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है, और पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। आगे की जांच जारी है।