Bollywood actor Salman Khan: सलमान खान को घर में घुसकर मारने की धमकी, WhatsApp पर मिली धमकी भरी काल, वर्ली पुलिस स्टेशन में FIR

- Pradeep Sharma
- 14 Apr, 2025
Bollywood actor Salman Khan: बालीवुड एक्टर सलमान खान को अज्ञात शख्स ने घर में घुसकर मारने की धमकी दी है। शख्स ने उनकी कार को उड़ाने की धमकी दी है। इस संबंध में वर्ली पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया है।
मुंबई। Bollywood actor Salman Khan: बालीवुड एक्टर सलमान खान को अज्ञात शख्स ने घर में घुसकर मारने की धमकी दी है। शख्स ने उनकी कार को उड़ाने की धमकी दी है। इस संबंध में वर्ली पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया है। बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से कथित तौर पर खान को कई बार धमकी दी जा चुकी है। बीते साल एक्टर के आवास पर गोलीबारी के मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
Bollywood actor Salman Khan: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई परिवहन विभाग के WhatsApp नंबर पर मैसेज आया था। संदेश में एक्टर खान को घर में घुसकर मारने की धमकी दी गई थी। साथ ही उनकी कार को भी बम से उड़ाने की धमकी दी थी। फिलहाल वर्ली पुलिस ने धमकी भरे संदेश की जांच शुरू कर दी है।
Bollywood actor Salman Khan: काला हिरण केस के कारण निशाने पर
बिश्नोई गैंग की तरफ से कथित तौर पर काला हिरण मारे जाने को लेकर सलमान को कई बार धमकी मिल चुकी है। मामला 1998 का है। वहीं साल 2024 में भी एक्टर को धमकी मिली थी, जिसमें मंदिर जाकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने या 5 करोड़ रुपए देने की मांग की गई थी। बीते साल 30 अक्तूबर को खान से 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी।