Bhopal to Raipur flight: भोपाल-रायपुर फ्लाइट अब हफ्ते में सातों दिन, डेढ़ घंटे में पूरा होगा सफर

Bhopal to Raipur flight: रायपुर: भोपाल और रायपुर के बीच हवाई यात्रा अब और सुविधाजनक होने जा रही है। शनिवार से इंडिगो एयरलाइंस की भोपाल-रायपुर फ्लाइट सप्ताह के तीन दिन के बजाय नियमित रूप से सातों दिन संचालित होगी। यह फ्लाइट डेढ़ घंटे में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजधानियों को जोड़ती है, जिससे यात्रियों को लंबे इंतजार से राहत मिलेगी। नियमित उड़ान से किराए में भी मामूली कमी की उम्मीद है।
Bhopal to Raipur flight: विमानन सूत्रों के अनुसार, त्योहारी सीजन को देखते हुए इंडिगो ने उड़ानों की संख्या और गंतव्यों को बढ़ाने का फैसला किया है। पहले यह फ्लाइट रविवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होती थी, लेकिन अब यह रोजाना उपलब्ध होगी। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच पुराने पारिवारिक और व्यावसायिक रिश्तों को देखते हुए यह कदम दोनों राज्यों के बीच सांस्कृतिक और व्यापारिक संबंधों को और मजबूती देगा।
Bhopal to Raipur flight: हालांकि, त्योहारी सीजन से पहले हवाई किराए में तेजी देखी जा रही है। बेंगलुरु से रायपुर का किराया 13 हजार से बढ़कर 18 हजार रुपये और कोलकाता से रायपुर का किराया 11 हजार से 18 हजार रुपये तक पहुंच गया है। आने वाले दिनों में अन्य शहरों से रायपुर आने वाली फ्लाइट्स के किराए में और वृद्धि की आशंका है।