आयकर अधिकारी बनकर ज्वेलरी शॉप गया युवक, ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर की ठगी, गिरफ्तार

मनेन्द्रगढ़: मनेन्द्रगढ़ में फर्जी आयकर अधिकारी बनकर धोखाधड़ी करने वाले एक शातिर आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने आपको अम्बिकापुर का आयकर अधिकारी बताकर ज्वेलरी शॉप में फर्जी ऑनलाइन पेमेंट के जरिए ठगी की थी। यह घटना 7 मार्च को अम्बिका ज्वेलरी शॉप में हुई, जहां आरोपी ने दुकानदार को झांसे में लेकर कीमती सामान हड़प लिया।
पुलिस ने आरोपी को कबीरधाम जेल से हिरासत में लिया और जांच के बाद धोखाधड़ी में इस्तेमाल हुए सामान को बरामद कर लिया। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने मध्यप्रदेश के गुना में भी इसी तरह की घटना को अंजाम दिया था। वह फर्जीवाड़े के लिए अलग-अलग शहरों में अधिकारियों के नाम का सहारा लेता था।
मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने शिकायत मिलते ही त्वरित कार्रवाई शुरू की और आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। इस कार्रवाई से स्थानीय व्यापारियों में राहत की सांस है, वहीं पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।