महाकुंभ जाने के लिए युवक ने की तीन घरों में चोरी, पाप धोने से पहले ही गिरफ्तार...

- Rohit banchhor
- 23 Jan, 2025
वह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जाने के लिए चोरी करने की घटना को अंजाम दिया था।
Delhi News : नई दिल्ली। दिल्ली से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें आरोपी ने चोरी करने के पीछे एक बेहद अनोखा कारण बताया है। दिल्ली के राजपुरी इलाके में तीन घरों में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया। आरोपी ने खुलासा किया कि वह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जाने के लिए चोरी करने की घटना को अंजाम दिया था।
Delhi News : बता दें कि आरोपी अरविंद उर्फ भोला, जो कि दिल्ली का रहने वाला है ने 17 जनवरी को राजपुरी इलाके में तीन घरों से महंगे सामान और गहने चुराए थे। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह महाकुंभ में शामिल होने के लिए पैसे जुटाना चाहता था और इसीलिए उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
Delhi News : गरीबी और नशे की आदत ने बनाया चोर
अरविंद ने पुलिस को बताया कि वह एक गरीब परिवार से आता है, जिसमें कुल 7 भाई-बहन हैं। उसके पिता मजदूरी करते हैं और मां घरों में काम करती हैं। महाकुंभ में जाने के लिए उसे पर्याप्त पैसे नहीं मिल पा रहे थे, इसलिए उसने चोरी की योजना बनाई। हालांकि, पाप धोने के लिए महाकुंभ जाने से पहले ही उसे पुलिस ने पकड़ लिया।
Delhi News : जब पुलिस ने अरविंद का रिकॉर्ड चेक किया तो यह पाया गया कि यह पहली बार नहीं था जब वह चोरी के आरोप में पकड़ा गया। उसके खिलाफ पहले भी चोरी और सेंधमारी के 16 मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि अरविंद को ड्रग्स की लत भी है और उसे नशे की आदत पूरी करने के लिए भी चोरी करनी पड़ती थी।